Advertisment

तीनों कानूनों को डिफेंड करेगी BJP, किसानों का जुटाएगी समर्थन

खुली बातचीत की पेशकश कर रहे किसानों के इस अड़ियल रुख को भांप बीजेपी ने भी अपना रुख कड़ा कर लिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Amit Shah

किसान आंदोलन पर अमित शाह ने तय किया रुख.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद किसान आंदोलन का हल निकलता नहीं दिख रहा है. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि किसान नेताओं ने कृषि कानूनों के निरस्त होने तक बातचीत से इंकार कर दिया है. हालांकि ऊपरी तौर पर फिलहाल वह यही कह रहे हैं कि उन्हें अभी तक कोर्ट का नोटिस नहीं मिला है. यह अलग बात है कि खुली बातचीत की पेशकश कर रहे किसानों के इस अड़ियल रुख को भांप बीजेपी ने भी अपना रुख कड़ा कर लिया है. यही वजह है कि गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में सितंबर में बने तीनों कृषि कानूनों को मजबूती से डिफेंड करने के साथ किसानों का समर्थन जुटाने का निर्णय लिया गया है.

पार्टी चलाएगी अभियान
इस बाठक में कहा गया कि विपक्ष और कुछ संगठनों की ओर से फैलाए गए भ्रम को दूर करते हुए तीनों कानूनों का पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूती से बचाव करने के लिए लगातार अभियान चलाना चाहिए. जब देश भर के किसान हकीकत से रूबरू होंगे तो भ्रम दूर होगा, जिससे आंदोलन का असर कम होगा. इस बैठक में किसानों के बीच जनसंपर्क अभियान में और तेजी लाने पर जोर दिया गया. 

यह भी पढ़ेंः  LIVE: किसानों के आंदोलन को सुंदरलाल बहुगुणा ने दिया समर्थन

उच्चस्तरीय बैठक में फैसला
गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय पर दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से महासचिवों और अन्य पदाधिकारियों के साथ मीटिंग शुरू हुई. इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों के साथ अब तक चली बातचीत में उठे मुद्दों की जानकारी दी. उन्होंने किसान आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर सभी को अवगत कराया. किसान आंदोलन हल होने की राह में कुछ किसान संगठनों की ओर से उत्पन्न चुनौतियों की भी जानकारी दी.

किसानों को समझाएगी कानूनों के लाभ
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों और भाजपा के संगठन पदाधिकारियों के बीच तय हुआ कि जनता के बीच तीनों कृषि कानूनों को मजबूती से डिफेंड करने की जरूरत है. किसान संगठनों की ओर से सुझाए गए जरूरी प्रस्ताव पर सरकार अमल करेगी, लेकिन तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग पर कोई विचार नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप देश भर में किसानों और आम जनता के बीच तीनों कृषि कानूनों की सही जानकारी देने के लिए चल रहे अभियान को और तेज करने पर मंथन हुआ.

यह भी पढ़ेंः कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दी कृषि कानून पर बहस की चुनौती

किसानों का समर्थन जुटाएगी पार्टी
बीजेपी मुख्यालय पर हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में कहा गया कि अनेक किसान संगठनों ने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया है. ऐसे में कानूनों के बारे में देश भर में सही जानकारी दिए जाने पर धीरे-धीरे और किसानों का समर्थन सरकार को मिलेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं को किसानों के बीच जाकर समर्थन जुटाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई. भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, 'कई किसान संगठनों ने कृषि सुधारों का स्वागत किया है. किसानों ने नए कानूनों का लाभ भी उठाना शुरू कर दिया है. पार्टी को महसूस हुआ है कि कानूनों को लेकर फैले भ्रम का मजबूती से काउंटर करना होगा.'

तय की रणनीति
इस कड़ी में बीजेपी ने तय किया है कि उसके कार्यकर्ता और नेता  किसानों के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि एमएसपी पर सरकारी खरीद पहले से ज्यादा हो रही है. खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ा रही है. पिछले छह साल में एमएसपी के जरिए दोगुनी रकम खातों में भेजी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छह हजार रुपये सालाना दिए जा रहे हैं. एक लाख करोड़ रुपये का कृषि इंफ्रस्ट्रक्चर फंड भी बनाया गया है. बीजेपी नेतृत्व को लगता है कि हकीकत जानने के बाद किसान आंदोलन अपने आप ही कमजोर पड़ जाएगा.

Support अमित शाह किसान समर्थन farmers-agitation Defending Laws farm-laws amit shah farmers भ्रम किसान आंदोलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment