/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/08/madhulika-61.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. दोनों की इस दुर्घटना में मौत हो गई. आपको जानकर हैरानी होगी जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की सोहागपुर रियासत की बेटी थीं. उनके पिता का नाम कुंवर मृगेंद्र सिंह था. जब ये घटना सामने आई उसके बाद उनके भाई यशवर्धन सिंह भोपाल से दिल्ली रवाए हो गए. यही नहीं मधुलिका ने स्वयं भी सेना में सेवाएं दी थी. साथ ही उन्हे कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका था.
यह भी पढ़ें : Helicopter accident: CDS बिपिन रावत के पिता ने भी दी थी सेना में सेवाएं, अब परिवार में बचे ये लोग
WWA की अध्यक्ष थीं मधुलिका रावत
बिपिन रावत को 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) ऑफ इंडिया चुना गया था. उनका परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा देता आ रहा है. उनकी पत्नी मधुलिका रावत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की अध्यक्ष थीं. वे सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और आश्रितों की खुशहाली के लिए काम करती थीं. जानकारी के मुताबिक, मधुलिका रावत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया हुआ था.
सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं. इनमें से एक का नाम कृतिका रावत है. बिपिन रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और वे लेफ्टिनेंट-जनरल के पद तक पहुंचे. उनकी मां उत्तरकाशी से विधायक रहे किशन सिंह परमार की बेटी थीं.
HIGHLIGHTS
- आज कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था
- जिसमें सीडीएस समेत पत्नी मधुलिका की भी मौत हो गई
- पूरा देश सीडीएस की मौत पर गमगीन है
Source : News Nation Bureau