logo-image

बिहार : बोचहां उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू

बिहार : बोचहां उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू

Updated on: 16 Apr 2022, 09:20 AM

मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां (सुरक्षित) सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार को पुख्ता सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई है, दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि इस उपचुनाव में 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह सीट पहले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के पास थी।

इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 10 पुरुष व तीन महिलाएं हैं। बोचहां विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को वोट डाले गए थे।

मुख्य मुकाबला एनडीए और राजद के बीच माना जा रहा है। वीआईपी भी इस मुकाबले को त्रिकोणात्मक बनाने में लगा है।

निर्वाचन विभाग के अनुसार, शनिवार दोपहर तक उपचुनाव का परिणाम आने की उम्मीद है। पहले सर्विस वोटों की गिनती हो रही है, इसके बाद ईवीएम के वोटों को गिना जाएगा।

मतगणना को लेकर 14 टेबल बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.