Advertisment

HAL: एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; जानें खासियत

Asia's Biggest Helicopter factory is ready : डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता ( Atrmanirbhar Bharat ) एक कदम और आगे बढ़ चुकी है. भारत में पूरे एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री बन कर तैयार हो चुकी है. ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री ग्रीनफील्ड फैसिलिटी वाली है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उद्घाटन करेंगे. ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री कर्नाटक के तुमाकुरु में बनकर...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
HAL

HAL( Photo Credit : File)

Advertisment

Asia's Biggest Helicopter factory is ready : डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता ( Atrmanirbhar Bharat ) एक कदम और आगे बढ़ चुकी है. भारत में पूरे एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री बन कर तैयार हो चुकी है. ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री ग्रीनफील्ड फैसिलिटी ( Greenfield Helicopter Production Facility ) वाली है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) सोमवार को उद्घाटन करेंगे. भारत की सरकारी कंपनी एचएएल ( State-run aerospace behemoth Hindustan Aeronautics Limited ) की स्वामित्व वाली ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री कर्नाटक के तुमाकुरु में बनकर तैयार हो चुकी है. 

शुरुआत में बनेंगे ये खास हेलीकॉप्टर

जानकारी के मुताबिक, एचएएल की खास फैक्ट्री में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर ( Light Utility helicopters ) ही शुरुआत में बनाए जाएंगे. ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री 615 एकड़ में तैयार की गई है, जो पूरे एशिया में सबसे बड़ी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैक्ट्री में हेलीकॉप्टर के निर्माण से जुड़ी हर सुविधा मौजूद रहेगी. एचएएल अधिकारियों के मुताबिक, करीब 1 हजार हेलीकॉप्टरों का निर्माण इस फैक्ट्री में होना है. ये हेलीकॉप्टर 3 से 15 टन वजनी होंगे. अगले 20 सालों में एचएएल का लक्ष्य 4 लाख करोड़ के बिजनेस का है. 

ये भी पढ़ें : Indian Army: अग्निवीर भर्ती के नियमों में किया बदलाव, जानें-नई प्रक्रिया

एचएएल का है बड़ा प्लान

एचएएल के मुताबिक इस फैक्ट्री में हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ( Light Combat Helicopters ) और बहुउद्देश्यीय स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनाए जाएंगे. इसके अलावा इस फैक्ट्री में हेलीकॉप्टरों की मेंटिनेंस, रिपेयरिंग और ओवरहॉलिंग की जाएगी. एचएएल इसी फैक्ट्री में भविष्य में तैयार होने वाले हेलीकॉप्टरों की भी असेंब्लिंग करने की योजना बना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 फरवरी को इस फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही साल 2016 में इस फैक्ट्री की नींव रखी थी. इस फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मिलित होंगे.

HIGHLIGHTS

  • एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री बनकर तैयार
  • पीएम मोदी सोमवार को करेंगे उद्घाटन
  • एचएएल खास लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की भी करेगा असेंबलिंग
प्रधानमंत्री Helicopter factory पीएम मोदी एचएएल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी HAL
Advertisment
Advertisment
Advertisment