Advertisment

Bengaluru: चार युवकों ने 19 साल की युवती को किया अगवा, 4 घंटे तक चलती कार में गैंगरेप 

बेंगलुरू के कोरमंगला इलाके में महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. एक 19 साल की युवती को पहले चार युवकों ने अगवा किया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
19-year-old  girl  gang-raped

19-year-old girl gang-raped( Photo Credit : social media)

Advertisment

बेंगलुरू के कोरमंगला इलाके में महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. एक 19 साल की युवती को पहले चार युवकों ने अगवा किया. इसके बाद करीब चार घंटे तक चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता एक पार्क में बैठी हुई थी. उसी दौरान आरोपी उसका पीछा कर रहे थे. बाद में उसे अकेला पाकर जबरदस्ती कार में घसीट लिया. इसके बाद वह यहां से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि चार लोगों ने 25 मार्च की रात करीब दस बजे कोरमंगला के ‘नेशनल गेम्स विलेज पार्क’ में बैठी महिला को अगवा कर लिया था. 

मामला सामने आने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई. इस दौरान चारों आरोपियों को ​गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में सतीश, विजय, श्रीधर और किरण नाम के आरोपियों को पकड़ लिया है. ये सभी इजीपुरा और नजदीक के क्षेत्र के रहने वाले हैं. चारों लोग अलग-अलग एक निजी फर्म में कार्यरत हैं. 

ये भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2023: दर्जी की बेटी ने पिता के सपने को किया साकार, हासिल की ये रैंक

पीड़िता एक प्राइवेट फर्म में काम करती है 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक प्राइवेट फर्म में कार्यरत है. 25 मार्च की रात करीब साढ़े नौ बजे कोरामंगला स्थित राष्ट्रीय खेल गांव (एनजीएफ) में वह अपने दोस्त के साथ पार्क में बैठी हुई थी. इसके बाद आरोपियों में एक ने दोनों से यहां पर बैठने पर सवाल किया. इस दौरान आरोपी का युवती और उसके दोस्त से विवाद भी हुआ. 

बहस करने के बाद आरोपी पार्क से चला गया. इसके कुछ समय बाद महिला का दोस्त भी यहां से निकल गया. बाद में थोड़ी देर बाद आरोपी अपने दोस्तों के साथ पार्क में लौटा, यहां पर युवती को अकेला देखकर दोबारा से बहस करने लगा. इस दौरान एक दूसरा कार से यहां पर पहुंचा. युवती को कार में खींचा. होसुर रोड और नीस रोड की ओर कार को ले गए.

HIGHLIGHTS

  • चारों आरोपियों को ​गिरफ्तार कर लिया गया है
  • मामला सामने आने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई
  • आरोपियों में एक ने दोनों से यहां पर बैठने पर सवाल किया

Source : News Nation Bureau

Bengaluru Gangrape case Bengaluru Gangrape newsnation Bengaluru Koramangala Gangrape newsnationtv woman sitting in park gangrape
Advertisment
Advertisment
Advertisment