Bihar Board 10th Result 2023: दर्जी की बेटी ने पिता के सपने को किया साकार, हासिल की ये रैंक

Bihar Board BSEB 10th Result 2023 Declared : बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार बिहार में 16 लाख 37 हजार 414 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Neha Praveen

दर्जी की बेटी ने पिता के सपने को किया साकार( Photo Credit : File Photo)

Bihar Board BSEB 10th Result 2023 Declared : बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार बिहार में 16 लाख 37 हजार 414 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिनमें से 81.04 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. अब दसवीं के विद्यार्थी ऑनलाइन biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर अपना जलवा कायम रखा है. बिहार में 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र छात्राएं अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर रहे हैं.  (Bihar Board BSEB 10th Result 2023 Declared)

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bulandshahr blast: मकान में जोरदार धमाके बाद चार की मौत, कई किलोमीटर तक सुनाई दी गूंज

जहां बिहार के एक छोटे से जिले शेखपुरा के रहने वाले मोहम्मद रुमान अशरफ ने बिहार टॉप किया तो वहीं टेलर मास्टर की बेटी नेहा प्रवीण ने राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है. खगड़िया के शेरगढ़ गांव की रहने वाली नेहा के पिता शेख खलील सिलाई का काम करते हैं और उनका परिवार बेहद ही गरीब है. नेहा ने कुल 500 अंकों में 483 अंक प्राप्त करके अपने पिता के सपनों को साकार किया है. (Bihar Board BSEB 10th Result 2023 Declared)

यह भी पढ़ें : IPL 2023 Opening Ceremony होगी भव्य, नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मैदान ही नहीं, आसमान भी जगमगाएगा

नेहा प्रवीण खगड़िया के गोगरी प्रखंड में स्थित टीएलएम बालिका इंटर विद्यालय में पढ़ाई करती हैं. बिहार में चौथा स्थान प्राप्त करने को लेकर नेहा काफी खुख हैं और वह एक आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. इसे लेकर टीएलएम बालिका इंटर विद्यालय के प्रिंसिपल का कहना है कि नेहा पढ़ाई-लिखाई में बहुत तेज है. पूरे स्कूल में वह हमेशा से अव्वल आती रहती थीं. नेहा का सपना आईएएस बनना है, इसके लिए वह दिनरात खूब मेहनत करती हैं. (Bihar Board BSEB 10th Result 2023 Declared)

Bihar Board 10th Result bihar board result 10th ka result 2023 bihar board sarkari result 10th sarkari result 10th 2023 bihar board 10th result date Bihar Board 10th Result 2023 Date bihar board result class 10th
      
Advertisment