logo-image

मुझे कोरोना वैक्सीन की जरूरत नहीं : बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि एलोपैथी की दवाओं का, ड्रग माफियाओं लूटतंत्र और षडयंत्र को खत्म करके आयुर्वेद की वैश्विक प्रतिष्ठा करनी है. इसके लिए बहुत बड़ा पुरुषार्थ करना है.

Updated on: 05 Jan 2021, 06:22 PM

नई दिल्ली:

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि एलोपैथी की दवाओं का, ड्रग माफियाओं लूटतंत्र और षडयंत्र को खत्म करके आयुर्वेद की वैश्विक प्रतिष्ठा करनी है. इसके लिए बहुत बड़ा पुरुषार्थ करना है. वहीं, बाबा रामदेव ने वैक्सीन न लगवाने की घोषणा कर नया विवाद खड़ा दिया हैं. उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने की घोषणा की है. हालांकि, उन्होंने वैक्सीन का स्वागत तो किया है पर कहा कि वह ऐसा इसलिए नहीं करेंगे कि उन्हें वैक्सीन से डर लगता है. बल्कि इसलिए कि उन्हें योग, आयुर्वेद और ध्यान पर पूरा भरोसा है.

यह भी पढ़ें : ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द, जानें वजह

बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि ने पिछले साल कोरोना के इलाज के लिए 'कोरोनिल' नामक दवा को बाजार में पेश किया था, जिसे भारत के औषधि महानियंत्रक की ओर से मंजूरी नहीं दी गई. बाबा की इस दवा के बाजार में आने के बाद देश में विवाद पैदा हो गया था.