आने वाले वर्षों में भारत सेमीकंडक्टर का उत्पादन करने वाले शीर्ष 5 देशों में शामिल होगा: अश्विनी वैष्णव
मैंने सोचना बंद कर दिया है, खुद को गंभीरता से नहीं लेती: सूरवीन चावला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की छठी पुण्यतिथि, सीएम रेखा और खड़गे ने किया नमन
थिएटर्स में खाने-पीने की वस्तुओं के दामों पर निखिल सिद्धार्थ ने जताई नाराजगी, की खास अपील
भारत तेल आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ा रहा कदम : हरदीप सिंह पुरी
'पहले देश जरूरी', भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शशि थरूर के बयान का किया समर्थन
मुरली श्रीशंकर ने लगाई 7.75 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग, पुर्तगाल एथलेटिक्स मीट में पहला स्थान
चंदन मिश्रा हत्यकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी तौशीफ कोलकाता से गिरफ्तार
बारिश में धुला इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया WCL का मैच, ब्रेट ली ऑइन मॉर्गन समेत इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

सावधान : 1 करोड़ पहुंचने वाला है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, जानिए अभी कहां हैं सबसे ज्यादा मामले

8.80 लाख और केस आने पर यह संख्या एक करोड़ पार कर जाएगी.

8.80 लाख और केस आने पर यह संख्या एक करोड़ पार कर जाएगी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
1800x1200 coronavirus 1

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

दुनिया में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 21 जून को 91 लाख के पार पहुंच गई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक सोमवार देर रात विश्व में कोरोना के कुल 91.20 लाख मामले थे. 8.80 लाख और केस आने पर यह संख्या एक करोड़ पार कर जाएगी. दुनिया में 15 से 20 जून के बीच, यानी छह दिन में करीब 9 लाख केस आए हैं. अगर यही रफ्तार कायम रही तो 27 जून को दुनिया में एक करोड़ कोरोना केस हो जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंं- Indo-China तनाव के बीच आज लेह का दौरा करेंगे सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद, लेंगे हालात का जायजा

कोरोना वायरस से जुड़े 10 Facts:

1. दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका (करीब 23.70 लाख) में हैं. यहीं सबसे ज्यादा मौतें (करीब 1.22 लाख) भी हुई हैं.

2. ब्राजील में करीब 11 लाख केस हैं. अमेरिका के बाद सबसे अधिक. यहां 50 हजार लोगों की जान जा चुकी है.

3. भारत में अभी करीब 4.40 लाख केस हैं. भारत में 26 जून को यह आंकड़ा 5 लाख पार कर जाएगा.

4. दुनिया में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 47% है. करीब 48.90 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

5. दुनिया में अब तक 4.72 लाख लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं. यह संख्या 27 जून को 5 लाख हो जाएगी.

6. दुनिया के 185 देश में कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें यूरोप (करीब 1.87 लाख) में हुई हैं.

7. भूटान, वियतनाम, युगांडा, मंगोलिया, नामीबिया, लाओस, फिजी, मकाऊ समेत करीब 27 देशों में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है.

8. दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट अमेरिका (2.87 करोड़) में हुए हैं. भारत में अब तक 70 लाख लोगों का टेस्ट लिया गया है.

9. दुनिया में इस महामारी से डेथ रेट 60 (प्रति 10 लाख) है. भारत में डेथ रेट 10, बांग्लादेश में 9 और पाकिस्तान में 16 है.

10. दुनिया के 10 देशों में 2 लाख या इससे अधिक केस हैं. इनमें अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत, ब्रिटेन, स्पेन, पेरू, चिली, इटली और ईरान शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

corona
      
Advertisment