logo-image

कांगो में सैनिक ने 13 नागरिकों की हत्या कर दी : सेना

कांगो में सैनिक ने 13 नागरिकों की हत्या कर दी : सेना

Updated on: 24 Jul 2023, 01:40 AM

किंशासा:

स्थानीय सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी प्रांत इतुरी के न्याम्बा गांव में कांगो सशस्त्र बल के एक सैनिक ने कम से कम 13 नागरिकों की हत्या कर दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इतुरी प्रांत में कांगो सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जूल्स नगोंगो के अनुसार, पीड़ितों में कम से कम 10 बच्चे शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि अधिकांश पीड़ित उस सैनिक के परिवार के सदस्य हैं जिसने गोली चलाई थी, प्रवक्ता ने कहा कि इस त्रासदी का कारण पारिवारिक संघर्ष था।

नगोंगो ने कहा, सेना के रूप में हम तचोमिया में नौसेना बल के एक सैनिक द्वारा 13 नागरिकों की हत्या के बाद स्तब्ध हैं और परिवारों के प्रति सहानुभूति रखते हैं। पारिवारिक समस्या जो भी हो, उसे इस तरह से कार्य नहीं करना चाहिए। हमारे लिए, यह एक आपराधिक कृत्य है। उसे सैन्य न्याय से पहले इसका जवाब देना होगा।

सैन्य अधिकारियों ने इस हत्या की मौके पर जांच करने के लिए एक जांच आयोग तैनात किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.