New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/02/evm-10.jpg)
EVM( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
EVM( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
चुनाव आते ही विपक्षी पार्टियां ईवीएम (EVM) पर लगातार सवाल उठाने लगती हैं. ऐसे में असम के एक प्राइवेट कार में ईवीएम पाए जाने बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार में ईवीएम मशीन रखी हुई नजर आ रही है. यह कार असम के पथरकंडी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णेंदु पॉल की बताई जा रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुई चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हर बार निजी गाड़ियों में ईवीएम मशीन को ले जाने के वीडियो सामने आते हैं, उनमें कुछ चीजें सामान्य होती हैं. ईवीएम मशीन को ले जाने वाली निजी गाड़ियां बीजेपी प्रत्याशियों और उनके सहयोगियों की होती हैं. वीडियो को एक घटना बताकर खारिज कर दिया जाता है.'
उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, 'बीजेपी अपने मीडिया तंत्र का इस्तेमाल उन लोगों पर आरोप लगाने के लिए करती है, जिन्होंने वीडियो को सामने लाया है. तथ्य यह कि इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इस पर कुछ नहीं किया जा रहा है.'
Every time there is an election videos of private vehicles caught transporting EVM’s show up. Unsurprisingly they have the following things in common:
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
1. The vehicles usually belong to BJP candidates or their associates. ....
1/3 https://t.co/s8W9Oc0UcV
चुनाव आते ही विपक्षी पार्टियां ईवीएम पर लगातार सवाल उठाने लगती हैं. ऐसे में असम के एक प्राइवेट कार में ईवीएम पाए जाने बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार में ईवीएम मशीन रखी हुई नजर आ रही है. यह कार असम के पथरकंडी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णेंदु पॉल की बताई जा रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुई चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मां की है.
और पढ़ें: Assam Election: नुरुल हुदा क्या बचा पाएंगे कांग्रेस का किला, देखें प्रोफाइल
प्रियंका गांधी ने कहा, 'चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई करने और ईवीएम से जुड़े मामलों के पुनर्मूल्यांकन की जरूरत है. सभी राष्ट्रीय दलों को इन मामलों पर ध्यान देना चाहिए.'
बता दें कि गुरुवार को असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ. असम विधानसभा के तीन-चरणीय 126 सदस्यीय मतदान में से, तीसरा और अंतिम चरण का मतदान 6 अप्रैल को 40 सीटों पर होगा. परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे. 47 निर्वाचन क्षेत्रों में आयोजित पहले चरण में 27 मार्च को 81,09,815 मतदाताओं में से लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले.