/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/28/kanhaiya-and-jignesh-64.jpg)
Kanhaiya Kumar & Jignesh Mevani ( Photo Credit : File Pic)
गुजरात के कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को जमानत मिल गई है. कोकराझार की स्थानीय कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर ली. बता दें कि जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया था. उन पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया था, और असम बीजेपी के स्थानीय नेता ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. अब कोकराझार की स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.
जिग्नेश मेवाणी के वकील अंग्शुमन बोरा ने एएनआई से बातचीत में कहा कि कोकाराझार की अदालत ने जिग्नेश मेवाणी को जमानत दे दी है. उन्हें कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया है.
Arrested Gujarat MLA Jignesh Mevani Jignesh Mevani was granted bail by a local court of Kokrajhar today: Advocate Angshuman Bora, lawyer of Jignesh Mevani to ANI
— ANI (@ANI) April 25, 2022
बुधवार रात असम पुलिस ने गुजरात से किया था गिरफ्तार
बता दें कि बुधवार रात असम पुलिस ने गुजरात में छापेमारी की थी और कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार कर लिया था. जिग्नेश मेवाणी उस समय पालनपुर सर्किट हाउस में थे, जब असम पुलिस वहां पहुंची. असम पुलिस ने असम में दर्ज मामलों के आधार पर जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार कर लिया, और उन्हें तुरंत लेकर अहमदाबाद रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक, वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी पालनपुर के सर्किट हाउस में रुके हुए थे. इसी बीच देर रात करीब 11.30 बजे असम पुलिस की एक टीम पालनपुर सर्किट हाउस पहुंची और जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार कर लिया. जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी की जानकारी उनके समर्थकों ने दी.
ये भी पढ़ें: गुजरात: असम पुलिस ने कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को किया गिरफ्तार
प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्रामक तेवर रखते हैं मेवाणी
बता दें कि जिग्नेश मेवाणी दलित नेता हैं और वडगाम से विधायक हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता था और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर रुख अपनाते रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- जिग्नेश मेवाणी को मिली जमानत
- कोकराझार की स्थानीय अदालत ने दी जमानत
- गुजरात जाकर असम पुलिस ने किया था गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau