बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय के साथ अन्य की होगी गिरफ्तारीः दिल्ली पुलिस

दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को एक विशेष समुदाय के खिलाफ हुई नारेबाजी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. अब दिल्ली सरकार ने इस मामले पर कड़ा रुख एख्तियार किया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
aswhini

अश्विनी उपाध्याय( Photo Credit : न्यूज नेशन )

दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को एक विशेष समुदाय के खिलाफ हुई नारेबाजी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. अब दिल्ली सरकार ने इस मामले पर कड़ा रुख एख्तियार किया है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने इस मामले में शामिल अश्‍विनी उपाध्याय और अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. दिल्ली के डीसीपी मलहोत्रा ने कहा है कि दिल्ली पुलिस मामले को कानून के मानदंडों के हिसाब से देख रही है. इसके साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में यह भी कहा कि राजधानी में किसी भी तरह के सांप्रदायिक विद्वेष को बार्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा करने वालों या फिर ऐसे आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

इसके पहले भड़काऊ भाषण देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज किया. जंतर मंतर पर रविवार को कुछ लोगों ने जमा होकर एक धर्म के खिलाफ नारेबाजी की थी और भड़काऊ बयान भी दिए थे. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस का कहना है कि इसे अश्विनी उपाध्याय ने आयोजित किया था, इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःजंतर-मंतर पर भड़काऊ भाषण, लगे साम्प्रदायिक नारे, FIR दर्ज

अश्विनी उपाध्याय ने दी ये सफाई
दूसरी ओर अश्विनी उपाध्याय का कहना है कि उनका कार्यक्रम यूनाइटेड भारत को लेकर था, जिन लोगों ने धर्म विरोधी नारे लगाए, उनसे उनका या उनके संगठन का कोई लेना देना नहीं है. वे खुद पुलिस में उन लोगों के खिलाफ शिकायत देने जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. रविवार को कुछ संगठनों ने क्विट इंडिया मूवमेंट और अंग्रेजों के बनाए पुराने कानून वापस लेने के लिए धरना दिया था. उसी संबंध में कुछ लोगों ने एक सम्प्रदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की थी.

यह भी पढ़ेंःविपक्षी दल के नेता शुक्रवार को संसद भवन से जंतर मंतर तक मार्च करेंगे

कार्यक्रम में भड़काऊ भाषणों पर एफआईआर दर्ज
इस कार्यक्रम में जमकर नारेबाजी हुई और भड़काऊ भाषण भी दिये गये. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. आरोप ये है कि कुछ लोगों ने मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए. वीडियो में सुना जा सकता है कि हिंदुस्तान में रहना होगा, राम-राम कहना होगा.. के नारे लग रहे थे. वीडियो में भगवा कपड़े पहने और लंबी दाढ़ी में एक शख्स लोगों से नारे लगवाते दिख रहा है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने जारी किया आदेश
  • अश्विनी उपाध्याय की हो सकती है गिरफ्तारी
  • जंतर-मंतर पर भड़काऊ भाषण का मामला
Ashwani Upadhyay Video Viral delhi-police provocative sloganeering dcp kps malhotra जंतर मंतर भड़काऊ भाषण और नारेबाजी BJP Leader ashwani upadhyay
      
Advertisment