अतीक अहमद से नहीं मिल पाएंगे ओवैसी, जेल प्रशासन ने नहीं दी मंजूरी

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी आज अतीक अहमद ( atiq ahmad) से मुलाकात करने जाने वाले थे. लेकिन जेल प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी.

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी आज अतीक अहमद ( atiq ahmad) से मुलाकात करने जाने वाले थे. लेकिन जेल प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
atik owasi

ओवैसी और अतीक अहमद( Photo Credit : File Photo )

यूपी विधानसभा चुनाव 2021 (UP Assembly Election 2021)  में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी ताल ठोकने वाली है. ओवैसी यूपी के मुसलमानों को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति बना रहे हैं. इसी के तहत वो गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ( atiq ahmad) से मुलाकात करने जाने वाले थे. लेकिन जेल प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी. जिसकी वजह से ओवैसी अतीक अहमद से मिल नहीं पाएंगे. दरअसल अतीक अहमद और उनका पूरा परिवार एआईएमआईएम में शामिल हो गया है. 

Advertisment

अतीक ने यूपी के आगामी विधासनसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम से पांच सीटें मांगी थीं. जानकारी की मानें तो तीन सीट देने का ओवैसी ने वादा किया है. जिसके बाद अतीक और उनका परिवार ओवैसी के साथ आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कानपुर से अतीक ताल ठोक सकते हैं. फतेहपुर की सदर सीट भी अतीक को दी जा सकती है. यहां से उनके परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतर सकता है. वहीं इलाहाबाद पश्चिमी से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को चुनाव लड़ाने की तैयारी ओवैसी कर रहे हैं.

गुजरात जाने वाले हैं ओवैसी 

ओवैसी आज सोमवार को एक दिन के गुजरात दौरे पर जाने वाले थे. बताया जा रहा था कि वे यहां मुस्लिम समाज के नेताओं, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मिलेंगे.इस दौरान उनका अहमदाबाद की सेंट्रल जेल में बंद उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम था.लेकिन अब जेल प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया.

और पढ़ें: कुख्यात आतंकी एजाज अहंगर को तालिबान ने जेल से किया रिहा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट 

ओवैसी और अतीक की जोड़ी मुस्लिम वोट पर करेगी चोट!

ओवैसी और अतीक की जोड़ी मुस्लिम वोटों पर चोट कर सकती है. सपा, कांग्रेस और बीएसपी को कुछ हद तक नुकसान पहुंच सकता है.

HIGHLIGHTS

  • अतीक अहमद से नहीं मिल पाएंगे ओवैसी
  • जेल प्रशासन ने नहीं दी मिलने की अनुमति
  • यूपी में ओवैसी और अतीक मिलकर लड़ रहे चुनाव 

Source : News Nation Bureau

asaduddin-owaisi Atiq Ahmad UP Assembly Election 2021 up poll 2021
      
Advertisment