logo-image

ओवैसी ने कहा-अगर BJP हैदराबाद में सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो 1 दिसंबर को...

बीजेपी तेलंगाना के अध्यक्ष और सांसद बांदी संजय के बयान पर एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पलटवार किया है.ओवैसी ने  कहा कि अगर बीजेपी हैदराबाद में सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो 1 दिसंबर को हैदराबाद के लोग बीजेपी को जवाब देंगे.

Updated on: 27 Nov 2020, 11:34 PM

नई दिल्ली :

बीजेपी तेलंगाना के अध्यक्ष और सांसद बांदी संजय के बयान पर एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पलटवार किया है.ओवैसी ने  कहा कि अगर बीजेपी हैदराबाद में सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो 1 दिसंबर को हैदराबाद के लोग बीजेपी को जवाब देंगे.

ओवैसी ने कहा, 'अगर BJP हैदराबाद में सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो 1 दिसम्बर को हैदराबाद के लोग BJP पर डेमोक्रेटिक स्ट्राइक करेंगे और डेमोक्रेसी को बचाएंगे.'

दरअसल, बीजेपी सांसद बांदी संजय ने मंगलवार को एक ऐसा बयान दिया जो विवादों में आ गया. संजय ने कहा कि यदि उनकी पार्टी 1 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव के बाद ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में सत्ता में आती है तो मुस्लिम बहुल पुराने हैदराबाद शहर में 'सर्जिकल स्ट्राइक्स' करेगी और अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और पाकिस्तान समर्थक लोगों को बाहर निकाला जाएगा.

इसे भी पढ़ें: MSP के नीचे कभी खरीद होगी ही नहीं, किसानों को गुमराह किया गया: वीरेंद्र सिंह मस्त

बीजेपी संजय ने कहा कि यदि बीजेपी GHMC चुनाव जीतती है और मेयर का पद हासिल करती है तो याद रखें मिस्टर ओवैसी, हम पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे और अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और पाकिस्तानी समर्थक लोगों को बाहर निकाल देंगे. हबसीगुडा की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने यह बात कही थी.

और पढ़ें:BJP ने बिहार से सुशील मोदी को दिया राज्यसभा का टिकट, संभाल सकते हैं अहम जिम्मेदारी

बता दें कि 2016 में हुए हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति के 99 प्रत्याशी अलग-अलग वॉर्ड में विजयी हुए थे. इसके अलावा ओवैसी की पार्टी ने 60 प्रत्याशियों को उतारा था, जिसमें से उन्होंने 44 पर विजय हासिल की थी. जबकि बीजेपी के 3 उम्मीदवार जीत हासिल किए थे. जबकि कांग्रेस के 2 ही प्रत्याशी सीट पर कब्जा कर पाए.