MSP के नीचे कभी खरीद होगी ही नहीं, किसानों को गुमराह किया गया: वीरेंद्र सिंह मस्त

देश की बहस शो में बीजेपी नेता और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि एमएसपी के नीचे कभी खरीद होगी ही नहीं. 

author-image
Sushil Kumar
New Update
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त

किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश के हजारों किसान केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब-हरियाणा के किसानों को दिल्ली प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. किसान जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन की मांग कर रहे हैं. वहीं किसान सिंधू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. देश की बहस शो में बीजेपी नेता और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि एमएसपी के नीचे कभी खरीद होगी ही नहीं. जब अधिकारी एमएसपी के नीचे खरीद करेगी तो किसान विरोध करेंगे.

Advertisment

उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को गुमराह कर एक संदेश पहुंचाया गया है कि फॉर्म बिल किसान विरोधी है. जिनका मंडी पर कब्जा है, जो मंडी में किसानों से अपने मनमाने दामों पर अनाज खरीदते हैं, वही लोग आंदोलन कर रहे हैं. जब 6 हजार सालाना किसानों के खाते में जाता है तो उन्हें क्या खुशी होती है, ये एक किसान ही समझ सकता है. हमारे इलाके में कॉन्ट्रैक्ट की खेती बहुत है. यहां पर जिनके पास ज्यादा जमीनें हैं, वो कॉन्ट्रैक्ट खेती ही करते हैं. 

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas farmers-protest Virendra Singh Mast
      
Advertisment