तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का तेजी से कम हो रहा वजन, AAP ने किया दावा

आम आदमी पार्टी के सूत्रों का दावा है कि तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से कम हो रहा है, लेकिन जेल प्रशासन ने इससे इनकार किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal( Photo Credit : Social Media)

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से कम हो रहा है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने ये दावा किया है. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल का वजन 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी के बाद से अब तक 4.5 किग्रा कम हो गया है. केजरीवाल के कम होते वजन को लेकर डॉक्टरों ने भी चिंता जताई है. हालांकि, तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि अरविंद केजरीवाल बिलकुल ठीक हैं और डॉक्टरों ने ऐसी कोई चिंता जाहिर नहीं की है. जेल प्रशासन का कहना है जब उन्हें यहां लाया गया था तब उनका वजन 55 किलोग्राम था और अब भी उनका वजन 55 किग्रा ही है और उनका शुगर लेवल भी नॉर्मल है. जेल प्रशासन का कहना है कि आज सुबह भी उन्होंने अपने बैरक में योगाभ्यास किया और ध्यान लगाया. साथ ही उन्होंने वॉक भी किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी आया उछाल, जानें कितने बढ़ें दाम

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया. उसके बाद उनकी कस्टडी को एक अप्रैल तक बढ़ा दिया गया. उसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 अप्रैल को उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 

आतिशी ने किया ये ट्वीट

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के सेहत को लेकर सोशल मीडिया प्लेलफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'अरविंद केजरीवाल को गंभीर डायबिटीज है. स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, वह देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे. गिरफ्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है. यह बहुत चिंताजनक है.'

ये भी पढ़ें: विश्व बैंक का अनुमान, साल 2024 में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था में तेज बढ़ोतरी.. ऐसे रहेंगे पाकिस्तान के हालात

जेल में बेचैनी में गुजरी केजरीवाल की पहली रात

अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में पहली रात बेचैनी में गुजरी. जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात तक वे करवट बदलते रहे. हालांकि, मंगलवार सुबह वे काफी सहज नजर आए. उन्होंने अपनी बैरक में योग किया और फिर जेल नियमों के मुताबिक उन्हें नाश्ते में बिना चीनी वाली चाय और ब्रेड दिया गया. इसके बाद उन्होंने अखबार पढ़ा और कुछ देर टीवी देखा.

ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'नेहरू ने कहा था भारत बाद में, चीन पहले’

Delhi Liquor Policy excise policy case ed arvind kejriwal health delhi excise policy Arvind Kejriwal Health Update delhi-liquor-policy-case
      
Advertisment