logo-image

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी आया उछाल, जानें कितने बढ़ें दाम

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कई दिनों से तेजी बनी हुई है, बुधवार को भी इसमें उछाल दर्ज किया जा रहा है. सोने की कीमतें 70 हजार से थोड़ी से कम पर कारोबार कर रही हैं.

Updated on: 03 Apr 2024, 10:00 AM

highlights

  • आज भी महंगा हुआ सोना-चांदी
  • 70 हजार पहुंचने को बेकरार सोना!
  • चांदी के दाम में 1050 रुपये से ज्यादा का उछाल

नई दिल्ली:

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह के शुरू से ही बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछार देखने को मिल रहा है. भारी मांग के बीच बुधवार सुबह सोने की कीमतों में 440 रुपये का उछाल दर्ज किया गया. जबकि चांदी के दाम 950 रुपये बढ़ गए. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 63,672 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 69,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. वहीं चांदी का भाव उछलकर 78,300 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल की याचिका पर आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट, गिरफ्तारी और रिमांड को दी है चुनौती

विदेशी बाजार में क्या है धुताओं का भाव

अगर बात करें विदेशी सर्राफा बाजार यूएस कॉमेक्स की तो यहां सोने की कीमत 1.03 प्रतिशत यानी 23.60 डॉलर चढ़कर 2,305.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 2.25 फीसदी यानी 0.58 डॉलर चढ़कर 26.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने 0.72 प्रतिशत यानी 494 रुपये की बढ़त के साथ 69,422 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 1.31 प्रतिशत यानी 1,009 रुपये बढ़कर 78,045 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'नेहरू ने कहा था भारत बाद में, चीन पहले’

देश के अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमतें

राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोने की कीमतें 440 रुपये चढ़कर 22 कैरेट गोल्ड 63,452 और 24 कैरेट वाला सोना 69,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 1000 रुपये चढ़कर 78,080 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. मुंबई में सोने की कीमत 460 रुपये बढ़ी हैं यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 63,580 और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 69,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी के दाम 1020 रुपये के उछाल के दाम 78,230 रुपये पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: गृहमंत्री अमित शाह की आज मुजफ्फरनगर में रैली, CM योगी आगरा में करेंगे जनसभा

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 63,488 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 69,260 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव 78,120 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 63,763 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,560 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 1020 रुपये चढ़कर 78,460 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.