logo-image

मोदी-राहुल के जुबानी जंग में केजरीवाल की एंट्री, कहा- 'कांग्रेस पर एक्शन क्यों नहीं लेते, लगता है आपकी जन्मपत्री उनके पास पड़ी है'

केजरीवाल का यह ट्वीट मोदी के उस बयान का जवाब था जिसके तहत पीएम ने कहा था कि कांग्रेस सीमा न लांघे और अपनी जबान पर काबू रखे, अन्यथा वह हर कांग्रेसी का कच्चा-चिट्ठा खोल देंगे।

Updated on: 11 Feb 2017, 07:43 AM

नई दिल्ली:

मनमोहन सिंह पर नरेंद्र मोदी के रेनकोट वाले बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी जुबानी जंग के बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कूद पड़े हैं।

केजरीवाल ने शुक्रवाल को ट्वीट कर पीए मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, आप कांग्रेसियों पर ऐक्शन नहीं लेते, उनसे डरते क्यों हो? चुनाव के पहले उन्हें खोखली धमकियाँ देते हो। लगता है आपकी जन्मपत्री उनके पास पड़ी है।'

केजरीवाल का यह ट्वीट मोदी के हरिद्वार में एक चुनावी रैली में उस बयान का जवाब था जिसके तहत पीएम ने कहा था कि कांग्रेस सीमा न लांघे और अपनी जबान पर काबू रखे, अन्यथा वह हर कांग्रेसी का कच्चा-चिट्ठा खोल देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही थी।

मोदी ने हरिद्वार में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता और उनकी जेब में सबकी जन्मपत्री है, जिसे वह सबके सामने खोल देंगे।

यह भी पढ़ें: सीबीआई, आरबीआई के बाद अब केजरीवाल का चुनाव आयोग पर हमला, कहा- मोदीजी के आगे घुटने टेक दिए

मोदी ने कहा, 'मैं कांग्रेस के लोगों से इतना कहना चाहता हूं, अभी भी जबान संभाल लें और अनाप-शनाप न बोलें, वरना मेरे पास उन सब की जन्मपत्री है। मैं विवेक और मर्यादा भूलना नहीं चाहता, पर ये लोग ये जान लें कि उन्हें उनके पापों और कुकर्मो का जवाब देना पड़ेगा।'

यह भी पढ़ें: पीएम का अखिलेश और राहुल पर हमला, कहा एक कुनबे ने देश लूटा, दूसरे ने उत्तर प्रदेश को, इनसे उम्मीद न करें