New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/02/antilia-case-95.jpg)
Antilia Case ( Photo Credit : NewsNation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Antilia Case ( Photo Credit : NewsNation)
एंटीलिया (Antilia) विस्फोटक मामला और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही NIA की टीम को पिछले 15 दिन से सचिन वाझे की जिस करीबी मिस्ट्री गर्ल की तलाश थी वो अब NIA की हिरासत में है. यह मिस्ट्री गर्ल सचिन वाझे की करीबी बताई जा रही है. एनआईए की टीम को उम्मीद है कि मिस्ट्री गर्ल से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होंगे. सूत्रों के मुताबिक सचिन वाझे (Sachin Waze) की करीबी मीना जॉर्ज को NIA ने गिरफ्तार किया है. मीना जॉर्ज को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था. मीरा रोड स्थित फ्लैट पर NIA ने पूछताछ की है. मीना जॉर्ज पर सचिन वाझे की करीबी होने का शक है. इसके अलावा मीना जॉर्ज पर वाझे की ब्लैक मनी को ठिकाने लगाने का भी शक है. NIA ने एक होटल और क्लब पर छापेमारी की है.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र अलर्ट, प्रभावित 12 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ कैबिनेट सचिव की बैठक
अंडरवर्ल्ड के एक गुर्गे के जरिए भेजा गया था मैसेज
वहीं दूसरी ओर एनआईए के सूत्रों के मुताबिक एंटीलिया के पास गाड़ी में विस्फोटक मामले की जिम्मेदारी लेने वाला मैसेज तिहाड़ जेल से इंडियन मुजाहिद्दीन के तहसीन अख्तर ने टेलीग्राम के जरिए भेजा था. इस मैसेज को पोस्ट करने के लिए जेल में उसे संदेश अंडरवर्ल्ड के एक गुर्गे के जरिए भेजा गया. ये गुर्गा मुंबई के जेजे शूटआउट केस में दोषी है और अभी अस्पताल में इलाज करा रहा है. NIA जल्द इससे पूछताछ करेगी. बता दें कि मनसुख हिरेन हत्याकांड में एनआईए (NIA) रविवार को मंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे ( Sachin Waze) को लेकर मीठी नंदी पहुंची थी. एनआईए का कहना है कि सचिन वाझे ने हार्ड डिस्क मीठी नदी में फेंके हैं.
सबूत को ढूंढने के लिए एनआईए के अधिकारी सचिन वाझे को लेकर मीठी नदी पहुंची है. इस दौरान गोताखोरों ने मीठी नदी में सबूत की तलाश की. इस तलाशी में एनआईए को मीठी नदी से अहम सबूत मिले हैं. सचिन वाझे पर सबूत नष्ट करने के आरोप हैं. गौरतलब है कि मनसुख हत्याकांड में एनआईए ने जांच तेज कर दी है. इसे मामले में पूछताछ के लिए सचिन वाझे को तीन अप्रैल तक एनआईए की कस्टडी में भेजा गया है. सचिन वाझे पर सबूत को नष्ट करने आरोप है. इसी क्रम में एनआईए की टीम बांद्रा में स्थित मीठी नदी के पास सचिन वाझे को लेकर ले गई है. बताया जा रहा है कि मीठी नदी में तलाशी के दौरान एनआईए के हाथ महत्वपूर्ण सबूत लगे हैं. मीठी नदी से डीवीआर और नंबर प्लेट बरामद हुए हैं.
बता दें कि गत दिनों NIA ने सचिन वाझे को पेश कर तीन अप्रैल तक उनकी रिमांड ले ली है. सचिन वाझे के वकील ने कोर्ट में कहा था कि मुझे बलि का बकरा बनाया गया है. वहीं, एनआईए के वकील ने कोर्ट में कहा था कि सचिन वाझे के घर से 62 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. ये करतूस घर में क्यों थे इसका जवाब सचिन वाझे नहीं दे रहे हैं. इसका मकसद छिपा रहा है. इसके अलावा सचिन वाझे को बतौर पुलिस अधिकार 30 जिंदा कारतूस सरकारी कोटे से दिए गए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ पांच उनके पास से मिले 25 बुलेट गायब हैं. ये बुलेट्स कहां गए. इसका जवाब सचिन वाझे नहीं दे रहे हैं.
HIGHLIGHTS