logo-image

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में एनकाउंटर, सेना के एक मेजर जख्मी, अस्पताल में भर्ती

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर लिया है.

Updated on: 04 Sep 2020, 08:19 AM

बारामूला:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर लिया है. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. बाद में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. इसके साथ ही एनकाउंटर शुरू हो गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, बारामूला के यदीपोरा पट्टन में यह मुठभेड़ हो रही है.

यह भी पढ़ें: भारत की 'डिजिटल स्ट्राइक' चीन पर पड़ेगी भारी, ड्रैगन ने माना- होगा बड़ा नुकसान

इस एनकाउंटर के दौरान सेना के एक मेजर घायल हो गए हैं. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूद मौजूदगी का पता चला था. जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया. मुठभेड़ अभी भी चल रही है और सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.