logo-image

पीएम सम्मान समारोह में बोले अमित शाह, बीजेपी की जीत देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जायेगी

भाजपा को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी के मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी को आजादी के बाद देश का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री करार दिया।

Updated on: 12 Mar 2017, 07:50 PM

नई दिल्ली:

भाजपा को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी के मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी को आजादी के बाद देश का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री करार दिया।

अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि विधानसभा चुनाव की ये सफलता साल 2014 में मिली सफलता से भी दो कदम आगे है और उसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है। पांच राज्यों की जनता ने 2014 में जो ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ था उससे भी ज्यादा समर्थन देकर प्रधानमंत्री के काम पर अपनी मुहर लगाई है।

यह भी पढ़ें- Live: बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, यूपी-उत्तराखंड के सीएम का होगा फैसला

अमित शाह ने यूपी में मिली जीत पर कहा कि ये जीत अप्रत्याशित जीत है। 'उत्तर प्रदेश में एक बहुत लंबे समय के बाद तीन चौथाई बहुमत से बीजेपी की सरकार हमने बनाई है भारतीय जनता पार्टी की ये जीत अप्रत्याशित जीत है, उत्तराखंड में इतने ही प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है यहां भी हमें तीन चौथाई बहुमत मिला है।

यह भी पढ़ें- Live: गोवा में सरकार बनाने को लेकर जोड़तोड़ शुरू, मनोहर पर्रिकर बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए, गवर्नर से मिलकर ठोकेंगे दावा

बीजेपी का इतिहास देश के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा

2014 में जब मोदी जी ने देश का नेतृत्व करना आरंभ किया तो हर तरफ अनिश्चितता का माहौल था लेकिन बीजेपी का इतिहास देश की आजादी के बाद के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

पीएम मोदी ने गरीबों के दिल में श्रद्धा पैदा की

मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि आज आजादी के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय होने के साथ साथ सवा सौ करोड़ के देश में एक राजनीतिज्ञ ने गरीबों के मन में अपने लिए श्रद्धा पैदा की है। आने वाले दिनों में हिमाचल, गुजरात, कर्नाटक होते हुए दक्षिण के राज्य भी जाने वाली है और 2019 के चुनाव में अभी के बहुमत से भी ज्यादा बड़ा जनमत लेकर पार्टी आएगी।