दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी तबीयत बीगड़ती जा रही है. उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगी. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने सत्येंद्र जैन के जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, कोरोना से लड़ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.
यह भी पढ़ें: चीन सीमा पर वायुसेना हाई अलर्ट पर, वायुसेना प्रमुख ने किया लेह बेस का दौरा
बता दें, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और बुखार भी बना हुआ है. डॉक्टरों की मानें तो सत्येंद्र जैन का निमोनिया बढ़ गया है. वहीं फेफड़ों में हुआ इंफेक्शन भी बढ़ गया है जिससे उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. ऐसे में उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सत्येन्द्र जैन को प्लाज़्मा थेरेपी दी जाएगी. बता दें, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को सोमवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन बुधवार को दोबारा टेस्ट होने पर वह पॉजिटिव पाए गए थे.
यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) के कोरोना संक्रमित होने के बाद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सत्येन्द्र जैन की गैरमौजूदगी में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को दिया गया है. सत्येंद्र जैन अभी अस्पताल में भर्ती है. बुधवार शाम दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी दूसरी बार जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनको तेज बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सत्येंद्र जैन का अभी तक दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है.