अमित शाह की मृत्‍यु की दुआ मांगने वालों को जेपी नड्डा ने लगायी कड़ी फटकार, कही ये बात

अमित शाह के हेल्थ को लेकर फैल रही अफवाह पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर असंवेदनशील टिप्पणियां घोर निंदनीय है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
J P Nadda

जेपी नड्डा( Photo Credit : फाइल फोटो)

गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने साफ कर दिया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें कोई बीमारी नहीं है. अमित शाह के हेल्थ को लेकर फैल रही अफवाह पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर असंवेदनशील टिप्पणियां घोर निंदनीय है.

Advertisment

शनिवार को अमित शाह के ट्वीट करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी के स्वास्थ्य को लेकर असंवेदनशील टिप्पणियां घोर निंदनीय है. किसी के स्वास्थ्य के बारे में इस तरह की गलत सूचना फैलाने से ऐसे लोगों की मानसिकता का पता चलता है. मैं इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोगों को सदबुद्धि दें.'

क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को लिया हिरासत में

बता दें कि इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.  शनिवार को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि इन्होंने ही ये पोस्ट बनाई है. लेकिन कहा जा रहा है कि इन्होंने इस पोस्ट को फॉरवर्ड किया था. क्राइम ब्रांच ने जिन 4 लोगों को हिरासत में लिया है उनके नाम हैं अहमदाबाद के सरफराज मेनन, फिरोज पठान, भावनगर से सज्जाद अली ऐर सिराज हुसैन.

इसे भी पढ़ें:कश्मीर घाटी में निजी मोबाइल फोन सेवा फिर बहाल, आंतकी रियाज नायकू के मारे जाने पर बंद की गई थी इंटरनेट

अमित शाह ने कहा कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु की दुआ मांगी 

इधर अमित शाह ने ट्वीट करके बताया कि मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश. पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है.

अमित शाह ने आगे कहा, 'देश इस समय कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश का गृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि ये सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की.'

और पढ़ें:कैंसर से हो गई मां की मौत, दुखी 23 साल की बेटी ने कर ली खुदकुशी

मैं पूरी तरह ठीक हूं, मुझे कोई बीमारी नहीं हुई है

उन्होने आगे लिखा, 'परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.'

amit shah JP Nadda amit shah health
      
Advertisment