logo-image

प्रदेश की प्रगति और देश की उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनें राज्य की जनता - अमित शाह

प्रदेश की प्रगति और देश की उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनें राज्य की जनता - अमित शाह

Updated on: 08 Jan 2022, 09:10 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधान सभा चुनाव को एक प्रदेश के विकास और समृद्धि के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र का स्तंभ बताते हुए पांचों राज्यों की जनता से प्रदेश की प्रगति और देश की उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील की है। उन्होने भाजपा की प्रदेश सरकारों द्वारा किये गए विकास और जनकल्याणकारी कार्यों की बात कहते हुए दावा किया कि जनता फिर से इन प्रदेशों में भाजपा को जनादेश देगी।

कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिए गए फैसलों का स्वागत करते हुए शाह ने सभी राजनीतिक दलों से इनका पालन करने की अपील करते हुए दावा किया है कि भाजपा स्वस्थ व सुरक्षित चुनावों के लिए संकल्पित है।

चुनाव आयोग द्वारा पांचों राज्यों के विधान सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया , आज चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा की गयी है। विधानसभा चुनाव एक प्रदेश के विकास और समृद्धि के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र के स्तंभ भी होते हैं। मैं इन सभी राज्यों की जनता से प्रदेश की प्रगति और देश की उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील करता हूं।

कोरोना खतरे के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए शाह ने कहा , केंद्रीय चुनाव आयोग ने जनता की सुरक्षा के लिए कुछ जरुरी निर्णय लिए हैं, जिनका हम हृदय से स्वागत करते हैं। इनका पालन करना सभी राजनीतिक दलों की सामूहिक जि़म्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा स्वस्थ व सुरक्षित चुनावों के लिए संकल्पित है।

चुनावों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए शाह ने अपने अगले ट्वीट में कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकारों द्वारा किये गए विकास और जनकल्याणकारी कार्यों पर जनता अपना विश्वास प्रकट कर भाजपा को पुन: सेवा का मौका देगी। सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि पूरी तन्मयता से हमारी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.