केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश के बालाघाट का दौरा मौसम खराब होने के कारण निरस्त हो गया है। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जनसभा को संबोधित करने के बाद बालाघाट के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी थी। मगर, उन्हें मौसम खराब होने के कारण वापस रायपुर लौटना पड़ा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट के श्याम बिहारी शासकीय माध्यमिक विद्यालय में चल रही सभा को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर ने दुर्ग से उड़ान भरी। उन्हें मौसम खराब होने के कारण वापस रायपुर लौटना पड़ा है।
भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री के बालाघाट प्रवास के मद्देनजर जोरदार तैयारी की थी। इस जनसभा में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे। शाह का छत्तीसगढ़ से हेलीकॉप्टर से बालाघाट आने का कार्यक्रम था। वे यहां जनसभा के बाद प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर नागपुर जाने वाले थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS