logo-image

RBI ने कहा, बाज़ार में मौजूद 10 रुपये के सभी सिक्के वैध, जारी किये गए हैं 14 डिजाइन्स

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि बाज़ार में उपलब्ध सभी डिज़ाइन के 10 रुपये के सिक्के वैध हैं।

Updated on: 17 Jan 2018, 05:19 PM

नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि बाज़ार में उपलब्ध सभी डिज़ाइन के 10 रुपये के सिक्के वैध हैं।

पिछले कुछ महीने से कई स्थानों पर 10 रुपये के सिक्कों की वैधता को लेकर व्यापारी आशंका व्यक्त कर रहे हैं। 

आरबीआई ने सभी 14 डिजाइन के 10 रुपए के सिक्कों की वैधता पर एक बयान जारी किया है, 'ये हमारी नोटिस में आया है कि 10 रुपये के सिक्कों को लेकर कुछ जगहों पर उनके असली होने को लेकर शंका है। इसलिये उसे व्यापारी, दुकानदार लेना नहीं चाहते हैं।'

आरबीआई ने बयान जारी कर कहा है कि जिसते भी सिक्के चलन में हैं वो सरकार के टकसालों में बनाए गए हैं।

और पढ़ें: ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 35,000 के पार

बयान में कहा गया है कि समय-समय पर जारी किये गए इन सिक्कों में अलग-अलग फीचर्स हैं। जिससे आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों संकेतों को प्रदर्शित करता है।

बयान में कहा गया है, 'अभी तक आरबीआई ने 10 रुपये के सिक्कों को 14 डिजाइन में जारी किया गया है... ये सभी सिक्के वैध हैं और लेन-देन में इनका प्रयोग किया जा सकता है।'

साथ ही आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो लेन-देन और अदला-बदली के लिये सभी सिक्कों को लें।

और पढ़ें: झारखंड: बीजेपी नेता ने की परिवहन अधिकारी की पिटाई, मामला दर्ज