NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में सेंध, घुसपैठिया बोला मुझे रिमोट से चलाया जा रहा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल के दिल्ली स्थित घर में घुसपैठ की नाकाम कोशिश हुई है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Dobhal 11

अजित दोभाल( Photo Credit : File Photo)

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल के दिल्ली स्थित घर में घुसपैठ की नाकाम कोशिश हुई है. खबरों के मुताबिक, एक शख्स कार लेकर एनएसए अजित डोभाल की कोठी में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान वहां मौजूद गार्ड्स ने उसे रोककर हिरासत में ले लिया.  फिलहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिया गया शख्स पकड़े जाने के बाद कुछ बुदबुदा रहा था. वह यह कहकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था कि उसके बदन में कोई चिप लगी हुई है और उसे कोई और  रिमोट से कंट्रोल से ऑपरेट कर रहा है. 

Advertisment

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से भेजे गए 2 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त, NCB-Navy का अभियान

जांच में दावा निकला झूठा
पुलिस के मुताबिक, जांच में आरोपी का दावा झूठा निकला. उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिला. बताया जाता है कि हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. इस वक्त दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट की स्पेशल सेल हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ कर रही है. आरोपी को हिरासत में लेकर यह पूछताछ दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर में चल रही है.

HIGHLIGHTS

  • आरोपी ने बॉडी में चिप का फैलाया भ्रम
  • जांच में दावा निकला झूठा
  • हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस

Source : News Nation Bureau

modi security breach national security adviser National Security Advisor security breach at pm visit pm modi security ajit doval security security breach at pm modi's punjab visit pm modi security breach
      
Advertisment