logo-image

Air India ने अमेरिका के लिए फ्लाइटें चलाने का किया ऐलान,6 जुलाई से होगी टिकटों की बुकिंग

कोरोना वायरस के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम जारी है. 'वंदे भारत मिशन' और 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' के तहत अब तक 2.63 लाख भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है.

Updated on: 05 Jul 2020, 05:31 PM

नई दिल्ली :

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम जारी है. 'वंदे भारत मिशन' और 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' के तहत अब तक 2.63 लाख भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है. अभी यह अभियान जारी है. वंदे भारत मिशन के तहत 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच अमेरिका में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा.

वन्दे भारत मिशन के तहत 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच एयर इंडिया अमेरिका और भारत के बीच 36 फ़्लाइटें संचालित करेगा. 6 जुलाई से एयर इंडिया ( Air India) की वेब साइट से टिकट कराए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:CO के सीने पर सटाकर गोली मारी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुल्हाड़ी से वार का भी खुलासा

इसके अलावा एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिसों से भी टिकट करा सकते हैं. फ्लाइटों की बुकिंग 6 जुलाई 2020 को सुबह 2 बजे से शुरू हो जाएगी. 6 जुलाई 2020 को सुबह 2 बजे न्यूयॉर्क में सुबह के 10.30 बजे होंगे. शिकागो में सुबह के 9.30 बजे से बुकिंग शुरू होगी. सैन फ्रांसिस्को में सुबह 7.30 बजे से बुकिंग शुरू होगी.