/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/22/airlines-1-62.jpg)
Air India की फ्लाइट इस दिन से अमेरिका के लिए भरेगी उड़ान ( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम जारी है. 'वंदे भारत मिशन' और 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' के तहत अब तक 2.63 लाख भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है. अभी यह अभियान जारी है. वंदे भारत मिशन के तहत 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच अमेरिका में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा.
वन्दे भारत मिशन के तहत 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच एयर इंडिया अमेरिका और भारत के बीच 36 फ़्लाइटें संचालित करेगा. 6 जुलाई से एयर इंडिया ( Air India) की वेब साइट से टिकट कराए जा सकते हैं.
#FlyAI : Kind attention please, an important update regarding flights between India and USA under Vande Bharat Mission. pic.twitter.com/O56TqBldvb
— Air India (@airindiain) July 5, 2020
इसे भी पढ़ें:CO के सीने पर सटाकर गोली मारी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुल्हाड़ी से वार का भी खुलासा
इसके अलावा एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिसों से भी टिकट करा सकते हैं. फ्लाइटों की बुकिंग 6 जुलाई 2020 को सुबह 2 बजे से शुरू हो जाएगी. 6 जुलाई 2020 को सुबह 2 बजे न्यूयॉर्क में सुबह के 10.30 बजे होंगे. शिकागो में सुबह के 9.30 बजे से बुकिंग शुरू होगी. सैन फ्रांसिस्को में सुबह 7.30 बजे से बुकिंग शुरू होगी.
Source : News Nation Bureau