राजस्थानः बाड़मेर में वायुसेना का मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, देखें VIDEO

राजस्थान के बाड़मेर जिले के भुटरिया गांव के पास बुधवार शाम को वायुसेना का एक मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. खबरों के मुताबिक इस हादसे में मिग विमान उड़ा रहे दोनों पायलट की मौत हो गई है. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

राजस्थान के बाड़मेर जिले के भुटरिया गांव के पास बुधवार शाम को वायुसेना का एक मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. खबरों के मुताबिक इस हादसे में मिग विमान उड़ा रहे दोनों पायलट की मौत हो गई है. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Mig Crash1

बाड़मेर में वायुसेना का मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत( Photo Credit : File Photo)

राजस्थान के बाड़मेर जिले के भुटरिया गांव के पास बुधवार शाम को वायुसेना का एक मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. खबरों के मुताबिक इस हादसे में मिग विमान उड़ा रहे दोनों पायलट की मौत हो गई है. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि मिग विमान अपनी रूटीन फ्लाइट में था और इसी दौरान यह हादसा हो गया. वायुसेना में हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं. 

Advertisment

विमान गिरने से कुछ घरों में लगी आग
जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वहां कुछ झोपड़ियां और अन्य कच्चे घर मौजूद है. लिहाजा, विमान के गिरने और दूर-दूर तक घसीटे जाने की वजह से इन घरों में आग लग गई. हालांकि, इस दौरान पायलट के अलावा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ग्रामीणों ने मिट्टी और पानी की मदद से विमान और घरों में लगी आग को बुझाया.

ये भी पढ़ेंः 'राष्ट्रपत्नी' विवाद पर अधीर चौधरी की सफाईः बोले-मैं बंगाली हूं, हिंदी अच्छी नहीं होने से गलती हो गई


बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ये फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूत्रों के मुताबिक, विमान ने बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरी और अचानक विमान नीचे गिरने लगा. इस दौरान पायलट ने होशियारी दिखाई और विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले गया. हालांकि, चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पायलट की मौत हो गई है. हादसे को लेकर वायुसेना या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Breaking news Indian Air Force plane crash mig crashed mig crashed in barmer
      
Advertisment