logo-image

पीएम मोदी ने क्यों नहीं बताया कि मुस्लिम भी शिवाजी की सेना के हिस्सा थे: ओवैसी

ओवैसी ने नए साल की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन की भी आलोचना की और कहा कि पीएम ने सस्ती लोकप्रियता के लिए पुरानी योजनाओं का ही सहारा लिया है।

Updated on: 02 Jan 2017, 10:07 AM

highlights

  • मुंबई बीएमसी के चुनाव प्रचार में पीएम पर ओवैसी ने साधा निशाना
  • सस्ती लोकप्रियता के लिए मोदी ले रहे हैं पुरानी योजनाओं का सहारा: ओवैसी

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में शिवाजी मेमोरियल के भूमि पूजन के दौरान मुस्लिम सैनिकों के योगदान का जिक्र नहीं किया।

मुंबई नगरपालिका के चुनाव प्रचार में जुटे ओवैसी ने रविवार को नागापाडा इलाके में आयोजित एक रैली में कहा, 'हम एक मेमोरियल को बनाने पर 3.600 करोड़ से ज्यादा हो रहे खर्च का विरोध नहीं कर रहे। लेकिन जब पीएम शिवाजी की महानता के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने उन मुस्लिम सैनिकों का जिक्र क्यों नहीं किया जिन्होंने शिवाजी का साथ दिया था और उनके लिए अपनी जान दे दी।'

ओवैसी ने साथ ही कहा, 'शिवाजी को इसलिए इतना सम्मान मिलता है क्योंकि उन्होंने कभी किसी किसानी की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया। अगर शिवाजी आज जिंदा होते तो पता नहीं वह उन लोगों के साथ क्या करते जो उनके नाम पर पैसे बर्बाद कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: मोदी ने अपने अहं की तुष्टि के लिए हर घर में तबाही मचा दी है:ओवैसी

ओवैसी ने नए साल की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन की भी आलोचना की और कहा कि पीएम ने सस्ती लोकप्रियता के लिए पुरानी योजनाओं का ही सहारा लिया है।

ओवैसी के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि अब 6000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दिए जाएंगे। लेकिन संसद ने 2013 में ही खाद्य सुरक्षा बिल पास कर दिया था। इस बिल के सेक्सन 4 (बी) में कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये मिलेंगे'

यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी और सुब्रमण्यम स्वामी ने एक सुर में कहा, अयोध्या विवादित ढांचा पर SC का फैसला होगा स्वीकार्य

साथ ही ओवैसी ने कहा कि पीएम ने 2022 तक 20 मिलियन घर बनाने की बात कही थी लेकिन अब तक महज 6,176 घर ही बनाए जा सके हैं।