logo-image

एआईएडीएमके ने शिक्षा मंत्री के परिसरों में ईडी की छापेमारी को बताया सही

एआईएडीएमके ने शिक्षा मंत्री के परिसरों में ईडी की छापेमारी को बताया सही

Updated on: 17 Jul 2023, 06:35 PM

चेन्नई:

तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके ने उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी के परिसरों और उनसे जुड़े स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को उचित ठहराया है।

एआईएडीएमके के संगठन सचिव और पूर्व मंत्री डी. जयकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने तलाशी लेने से पहले पर्याप्त साक्ष्य सामग्री जुटाई होगी।

अन्नाद्रमुक नेता ने कहा कि ईडी अपना कर्तव्य निभा रही है, क्योंकि उनके पास साक्ष्य है। उन्होंने सवाल किया कि छापे को लेकर द्रमुक क्यों उत्तेजित है। उन्होंने सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी से कहा कि वह इस मामले का कानूनी रूप से सामना करें।

अन्नाद्रमुक नेता ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि द्रमुक को ऐसा क्यों लगा कि पार्टी को प्रताड़ित किया जा रहा है।

दो द्रविड़ पार्टियां द्रमुक और अन्नाद्रमुक हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ रही हैं और यह एक-दूसरे के खिलाफ उतरने का कोई भी मौका नहीं गंवाती हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.