/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/11/maj-gen-virendra-58.jpg)
मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ( Photo Credit : ANI)
पाकिस्तान (Pakistan) बार -बार मुंह की खाने के बाद भी भारत के खिलाफ साजिश रचने से बाज नहीं आ रहा है. नियंत्रण रेखा (LoC) के पार 250 से 300 आतंकवादी भारत में दाखिल होने के लिए तैयार बैठे हैं. आतंकवादियों की हर हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. शनिवार यानी आज ही जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सुबह-सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों को दो आतंकियों के गतिविधियों के बारे में पता चला. जवानों ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया.
इनपुट्स से मिली जानकारी करीब 300 आतंकी घुसपैठ को तैयार
मीडिया को संबोधित करते हुए मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि इनपुट्स ने संकेत दिया है कि एलओसी के पार लॉन्चपैड्स पर करीब 250-300 आतंकवादी मौजूद हैं. उनके लॉन्चपैड पूरी तरह से कब्जे में हैं. यदि हम अनुमान लगाते हैं तो यह 250-300 आतंकवादियों के बीच कुछ भी हो सकता है, जो वर्तमान में लॉन्चपैड्स पर कब्जा किए हुए बैठे हैं.
Inputs indicate that their launchpads are fully occupied. If we've to guess, it could be anything between 250-300 terrorists presently occupying the launchpads opposite: Major General Virendra Vats, GOC 19 Infantry Division, Baramullah on present status of infiltration along LoC pic.twitter.com/hk8YXzZTTp
— ANI (@ANI) July 11, 2020
इसे भी पढ़ें: यूपी में माफियाओं की खैर नहीं ! विधायक मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, 3 करीबियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित
घुसपैठ करते दो आतंकियों को किया गया ढेर
19 डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा, 'आज (शनिवार) नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी पोस्ट से आतंकियों के संदिग्ध मूवमेंट का पता लगाया. घुसपैठ रोकने के लिए लगाई गई बाड़ काटकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सेना ने यह कार्रवाई की है.'
और पढ़ें: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दयानायक के हत्थे चढ़े विकास दुबे के गुर्गे, ऐसे करते थे माफिया की मदद
मारे गए आतंकियों के पास से हथियार बरामद
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से 12 भरी मैग्जीन, एक पिस्टल, कुछ हथगोले के साथ 2 एके असॉल्ट राइफलें मिली है. इसके साथ ही 1.5 लाख भारतीय करेंसी भी इनके पास से जब्त की गई है.
Source : News Nation Bureau