Advertisment

अब Go First की फ्लाइट अटेंडेंट से बदसलूकी, दो विदेशी नागरिक हिरासत में

यह घटना 5 जनवरी को गो फर्स्ट एयरलाइंस की नई दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट में हुई, जहां एक विदेशी पर्यटक ने फ्लाइट अटेंडेंट से अपने साथ बैठने और उसके साथी के साथ अश्लील बातें करने को कहा. दोनों को सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Go First

गो फर्स्ट की यह फ्लाइट नई दिल्ली से गोवा जा रही थी. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

एयर इंडिया (Air India) में महिला यात्री पर पेशाब करने की घटना पर मची रार के बीच फ्लाइट में उत्पीड़न की एक और घटना सामने आई है. इस बार गो फर्स्ट (Go First) की फ्लाइट में दो विदेशी पर्यटकों ने महिला फ्लाइट अटेंडेंट के साथ  पर दुर्व्यवहार किया. यह घटना 5 जनवरी को गोवा से मुंबई जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट में हुई थी, जहां एक विदेशी पर्यटक ने  जोर देकर कहा था कि फ्लाइट अटेंडेंट में से एक उसके साथ बैठे और दूसरे के साथ अश्लील बातें करे. इस घटना को तरुण शुक्ला नाम के एक विमान यात्री ने अपनी एक लिंक्डइन पोस्ट के जरिये उजागर किया. उसने लिखा, 'पर्यटक साफतौर पर रूसी लग रहे थे और किसी तेज नशे में थे.'

दोनों यात्रियों को विमान से उतार किया गया सीआईएसएफ के हवाले
एयरलाइन के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि शिकायत मिलने पर दोनों विदेशी नागरिकों को विमान से उतार दिया गया. मामले की सूचना डीजीसीए को भी दी गई. घटना उस दिन हुई जब गोवा में नए हवाईअड्डे से फ्लाइट का परिचालन शुरू हुआ था. गो फर्स्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना उसके जीए-372 विमान में हुई. एयरलाइन मे अपने बयान में बताया, 'दो यात्रियों ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर क्रू मेंबर को गाली दी और लगातार मज़ाक उड़ाया. हालांकि क्रू मेंबर ने विनम्रता का परिचय देते हुए विदेशी यात्रियों से ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने. उनके दुर्व्यवहार से बगल में बैठे अन्य सह-यात्री भी असहज महसूस कर रहे थे. उनके शांत न होने पर अन्य यात्रियों ने उन्हें विमान से उतारने की मांग की. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से दोनों को विमान से उतार दिया गया.'

यह भी पढ़ेंः Flight में महिला से बदसलूकी के आरोपी शंकर मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेजा

शंकर मिश्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
यह घटना उस दिन सामने आई, जब न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया के न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट के बिजनेस क्लास में मिश्रा ने नशे की हालत में कथित तौर पर सत्तर के वय की अपनी महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था. उसे शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया था. वह कथित तौर पर गिरफ्तारी से बचने के लिए बेंगलुरु के संजय नगर में एक गेस्ट हाउस में छिपा हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • गो फर्स्ट की फ्लाइट नई दिल्ली से गोवा जा रही थी
  • क्रू से बदसलूकी करने पर विमान से उतारे गए
  • दोनों विदेशी नागरिक सीआईएसएफ की हिरासत में
Flight Attendant दिल्ली सीआईएसएफ फ्लाइट अटेंडेंट क्रू मेंबर गो फर्स्ट Go First delhi Crew Member Misbehave Goa एयर इंडिया Air India कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़ गोवा
Advertisment
Advertisment
Advertisment