logo-image

सेना के कैंप पर हमले के बाद अफगानी रक्षामंत्री और सेनाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

अफगानिस्तान के बाख प्रांत में एक सैन्य शिविर पर शुक्रवार को हुए हमले के बाद अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Updated on: 24 Apr 2017, 02:58 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के बाख प्रांत में एक सैन्य शिविर पर शुक्रवार को हुए हमले के बाद अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस आतंकी हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रवक्ता शाह हुसैन मुर्तज़ावी ने बताया कि रक्षा मंत्री जनरल अब्दुल्ला हबीबी और सेना प्रमुख जनरल कदम शाह शहीम ने इस्तीफा दे दिया है।

अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के सबसे बड़े सैन्य शिविरों में से एक 209 शाहीन कॉर्प्स के बेस कैंप में तालिबानी आतंकियों ने हमला किया था और मारे गए लोगों मे ज्यादातर सैन्य कर्मी थे।

और पढ़ें: अफगान सैन्य शिविर पर तालिबान का हमला, 80 सैनिकों की मौत

इस आतंकवादी संगठन तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दावलात वजीरी ने कहा कि आतंकवादी सेना की वर्दी में एक सैन्य वाहन में सवार होकर परिसर में घुसे और सैन्यकर्मियों पर उस समय हमला कर दिया, जब वे जुमे की नमाज अदा कर रहे थे।

और पढ़ें: घाटी की मौजूदा हालत को लेकर पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती