logo-image

किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंची अभिनेत्री गुल पनाग

अभिनेत्री गुल पनाग ने बॉर्डर पर पहुंच कर एक चरखा भी चलाया, वहीं किसानों से मुलाकात भी की. सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है.

Updated on: 21 Feb 2021, 08:09 PM

नई दिल्ली :

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, ऐसे में अभिनेत्री गुल पनाग रविवार को किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंची. उन्होंने बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मुलाकात की, आशीर्वाद लिया और अपना समर्थन किसानों को दिया. हालांकि इससे पहले भी कई अभिनेत्री और अभिनेता बॉर्डर पहुंच कर किसानों को अपना समर्थन दे चुके हैं. अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि, मैं किसानों के ही परिवार से हूं और किसानों के समर्थन में पहुंची हुई हूं. उन्होंने आगे कहा कि, मेरी सरकार से यही गुजारिश है इतने वक्त से किसान यहां बैठे हुए हैं और कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. सरकार एक बार इन कानूनों पर बात करे और विचार विमर्श कर जल्द ही फैसला लेकर किसानों को घर जाने दें.

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- राजधर्म निभाएं PM

अभिनेत्री गुल पनाग ने बॉर्डर पर पहुंच कर एक चरखा भी चलाया, वहीं किसानों से मुलाकात भी की. सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. दूसरी ओर फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार है, लेकिन अभी तक बातचीत की टेबल पर नहीं आ पाए हैं.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कृषि कानूनों पर राजनीतिक प्रस्ताव पारित हुए. कोरोनाकाल में बेहतर प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की गई. इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्रियों ने भाग लिया. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आने वाले समय में पांच राज्यों -- पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी में चुनाव प्रस्तावित हैं. इस बार पश्चिम बंगाल की जनता का अपार समर्थन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : चांदनी चौक के लोगों ने कहा, कोई भी यहां से मंदिर नहीं हटा सकता

उन्होंने कहा कि कृषि कल्याण, कृषि सुधार और किसानों के हित में प्रधानमंत्री मोदी ने तीन कानूनों के माध्यम से बड़े फैसले लिए. किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिले, आय दोगुनी हो, किसान अपनी उपज कहीं भी बेच सके, ऐसी स्वतंत्रता इन कानूनों में मिली है. कृषि कानूनों पर इस दौरान राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित हुए. रमन सिंह ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत के कारण भारत ने दो-दो कोरोना वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की. उन्होंने कहा, आज दुनिया के 17 देशों को भारत वैक्सीन भेज रहा है. कोरोना काल के दौरान संकट में आई अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने का सफल कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया.