logo-image

राज्यसभा के इन 8 सांसदों पर हुई कार्रवाई, कृषि बिल के विरोध में तोड़े थे माइक

कृषि बिल (Agriculture Bill) का विरोध करते हुए राज्यसभा (Rajya Sabha) में आठ सांसदों ने जमकर हंगामा किया था. कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा उपसभापति की चेयर का माइक तोड़ दिया था.

Updated on: 21 Sep 2020, 01:36 PM

नई दिल्ली:

राज्यसभा (Rajya Sabha) में रविवार को हुए हंगामे का मामला सोमवार को भी सदन में उठा. सभापति ने हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की है. हंगामा करने वाले विपक्षी दलों के 8 सांसदों को सप्ताह भर के लिए निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं. कल की घटना पर सभापति ने कहा कि ये राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था.

यह भी पढ़ेंः NCB चीफ का दावा - अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला रिया का ड्रग्स कनेक्शन

रविवार को कृषि बिल को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ था. कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका. माइक को तोड़ दिया. रूल बुक को फेंका गया. इस घटना को लेकर राज्यसभा के सभापति ने कहा कि पूरे मामले को लेकर में बेहद दुखी हूं. उपसभापति को धमकी दी गई. उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. राज्यसभा के सभापति ने कल की घटना पर कहा कि राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था.

यह भी पढ़ेंः अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की अंतरिम जमानत पर SC की रोक

विपक्ष का आरोप है कि उपसभापति ने सदन के नियमों की अनदेखी की. विपक्ष की तरफ से उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है. विपक्ष के 12 दलों ने रविवार को राज्यसभा के उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया. विपक्ष के सांसदों का आरोप है कि उपसभापति ने सदन का कामकाज रोकने के विपक्ष के अनुरोध की अनदेखी की और सदन में दो कृषि विधेयकों को पारित कर दिया गया. उपसभापति के खिलाफ नोटिस देने वाली पार्टियों में कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, एनसीपी, आरजेडी, डीएमके, आम आदमी पार्टी शामिल हैं.