मथुरा : शाही ईदगाह मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज
राजद की कार्यकारिणी बैठक में रणनीति पर होगी चर्चा, मनोज झा ने मतदाता सूची पर उठाए सवाल
आरबीआई ने सरप्लस लिक्विडिटी से निपटने के लिए वीआरआरआर नीलामी के माध्यम से बैंकिंग सिस्टम से 1 लाख करोड़ रुपए निकाले
'जनसेवा सदन' का शुभारंभ: दिल्ली में रेखा गुप्ता ने जनता के लिए खोले मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे
प्रियंका चोपड़ा की 'हेड्स ऑफ स्टेट' के लिए कड़ी तैयारी, दिखाया एक्शन के पीछे का सच
सावन का पावन महीना! फिर भी शादियों पर क्यों है रोक? जानें इसकी धार्मिक वजह?
करण जौहर ने किया खुलासा, आखिर कैसे उर्फी और निकिता ने जीता शो?
मध्य प्रदेश में 'नर्सिंग' के घोटालेबाजों को बचा रही सरकार : उमंग सिंघार
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन

पाकिस्‍तान के F-16 लड़ाकू विमान गिराने वाले अभिनंदन वर्धमान को मिला प्रमोशन

Abhinandan Varthaman: सूत्रों ने बताया कि रैंक को मंजूरी दे दी गई है और निर्धारित प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उन्हें यह मिल जाएगा. उन्होंने प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि नया रैंक मिलने के बाद कोई भी अधिकारी पद के लिए रिक्ति होने

Abhinandan Varthaman: सूत्रों ने बताया कि रैंक को मंजूरी दे दी गई है और निर्धारित प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उन्हें यह मिल जाएगा. उन्होंने प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि नया रैंक मिलने के बाद कोई भी अधिकारी पद के लिए रिक्ति होने

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Abhinandan

अभिनंनद वर्धमान( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत वायुसेना के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) के प्रोमोशन को मंजूरी दे दी गई है. अब वह ‘ग्रुप कैप्टन’ बन जाएंगे. अभिनंदन वायुसेना के वही पायलट हैं जिन्होंने फरवरी 2019 में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ हवाई झड़प के दौरान दुश्मन के एक लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था. पाकिस्तान में उन्हें तीन दिन तक बंदी बनाकर रखा गया था. जानकारी के मुताबिक अभिनंदन की रैंक को लेकर मंजूरी दे दी गई है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह ग्रुप कैप्टन हो जाएंगे. नया रैंक मिलने के बाद कोई भी अधिकारी पद के लिए रिक्ति होने पर इसे धारण करते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नौशेरा में पीएम मोदी ने जवानों से कहा, आपकी वजह से हमारे त्योहारों में चार-चांद लग जाते हैं

पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था
अभिनंदन वर्धमान उन दिनों सुर्खियों में आए जब उन्होंने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को 27 फरवरी 2019 को मार गिराया था. बालाकोट हमले के बाद भारत ने जबावी कार्रवाई शुरु की थी. दोनों देशों के बीच हुई हवाई झड़प में विंग कमांडर अभिनंनद वर्धमान ने मिग-21 से ही पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था. हालांकि उनका विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वह पाकिस्तान में गिर गए. पाकिस्तान में उन्हें पकड़ लिया गया. इस घटना को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. वर्धमान को पाकिस्तान ने एक मार्च की रात रिहा कर दिया था. हवाई झड़प के दौरान मिग-21 बाइसन से कूदने के दौरान उन्हें चोटें आई थीं. उस साल बाद में, उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जो युद्धकाल के लिए भारत का तीसरा सर्वोच्च वीरता पदक है.

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force pakistan F 16 commander abhinandan varthaman
      
Advertisment