प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी जवानों के साथ दिवाली मनाते नजर आ जाएंगे. इस साल पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर का अग्रिम क्षेत्र में दिवाली मनाने पहुंचेंगे. करीब 11 बजे के बाद किसी भी समय वह नॉशेरा पहुंच सकते हैं. उन्हें नॉशेरा में तीन से चार घंटे बिताने की उम्मीद है. वह फॉरवर्ड पोस्ट पर जाकर जवानों से भी मिल सकते है. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही कश्मीर घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Source : News Nation Bureau