AAP MP राघव चड्ढा का कांग्रेस पर हमला- टाइटलर को लेकर दिया यह बयान

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर सिखों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर सिखों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
raghav chadha

raghav chadha( Photo Credit : फाइल पिक)

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर सिखों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर को एआईसीसी की लिस्ट में रखकर यह साफ संदेश दे दिया है कि वह सिखों को प्रति कितनी असंवेदनशील है. आप नेता ने कहा कि कांग्रेस इस तरह सिखों के प्रति निर्लज्जता का प्रदर्शन करती रहेगी. जैसा कि मैंने पहले कहा था, कांग्रेस के डीएनए में सिखों के लिए एक पैथोलॉजिकल नापसंदगी है.

Advertisment

इससे पहले आप नेता ने बीबीसी पर छापेमारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था. राघव चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, दुनिया का सबसे बड़े लोकतंत्र की सरकार प्रेस का मुंह बंद कर रही है और प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक रैंकिंग में कुछ सच्चाई थी- यह भारत की जी20 अध्यक्षता के समय एक अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी है. इससे पहले कांग्रेस ने भी बीबीसी ऑफिस पर आईटी रेड को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना की थी. आपको बता दें कि राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के युवा नेता हैं. वो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले उन्होंने कल यानी सोमवार को भी बीजेपी सरकार के घेरा था.

Alert: अब दिल्ली में नहीं चल पाएंगी ऐसी बाइक...10 हजार का जुर्माना और जेल

जबकि पिछले दिनों उन्होंने उच्च सदन में चल रहे हंगामे और सभापति द्वारा दी जा रही चेतावनी के सवाल पर आम आदमी पार्टी के नेता एंव राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ( AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha  ) ने कहा था कि जब केन्द्र में कांग्रेस नीत यूपीए के सरकार हुआ करती थी, तो उस समय विपक्ष में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता सदन में कांग्रेस को घेरते थे. खूब शोर-शराबा और हंगामा किया करते थे. जांच कमेटी बैठाने से लेकर अलग-अलग मुद्दों पर वो खूब अपनी आवाज बुलंद किया करते थे.

Source : News Nation Bureau

AAP MP Raghav Chadha
      
Advertisment