Advertisment

कोरोना से जंग जीतकर आई स्टाफ नर्स का भव्य स्वागत, शंख बजा और पुष्प बरसा लोगों ने उतारी आरती

कोरोना से जंग जीतकर आये लोग कोरोना को हराने वाले योद्धा है. इसीलिए इनका लगातार सम्मान भी हो रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Delhi

कोरोना से जंग जीतकर आई स्टाफ नर्स का हुआ भव्य स्वागत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग जीतकर आये लोग कोरोना को हराने वाले योद्धा है. इसीलिए इनका लगातार सम्मान भी हो रहा है. नोएडा में सेक्टर- 34 के नर विहार 2 अपार्टमेंट में रहने वाली सूजी जॉय पिछले माह कोरोना संक्रमित पाई गई थी. वह साकेत दिल्ली (Delhi) के मैक्स अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं. कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर उनका लगभग 15 दिन ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल उपचार चला. सूजी जब कोरोना को मात देकर अपनी सोसाइटी पहुची उनका का सोसाइटी के लोगो ने जबरदस्त और भव्य स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: शव में कितने समय तक जिन्दा रह सकता है कोरोना वायरस, इसका अध्ययन करेंगे एम्स के डॉक्टर

गेट पर ही वेलकम लिखा गया, फिर गेट पर रोककर तिलक लगाया गया और आरती की गई. माला पहनाई गयी और पुष्प वर्षा करते हुए शंखनाद किया गया. सभी लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया. ये देखकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आयी महिला का हौसला बढ़ गया. सेक्टर- 34 के नर विहार 2 अपार्टमेंट निवासी सूजी जॉय पिछले माह कोरोना संक्रमित पाई गई थी. वह साकेत दिल्ली के मैक्स अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं. कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर उनका लगभग 15 दिन ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल उपचार चला. गुरुवार को उनके स्वस्थ होकर घर आने पर सोसाइटी आरडब्ल्यूए व निवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: चीन के दोस्त रूस को लेकर अमेरिका ने लगाई ललकार, ओपन स्काइज संधि से हुआ अलग

सेक्टर 34 आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूजी जॉय द्वारा पूर्व में भी इन विषम परिस्थितियों में भी मैक्स अस्पताल में अपनी सेवाएं लगातार प्रदान कर रही थीं. इसी दौरान वह संक्रमित हुई थी और उनसे उनके पति सुरेश वर्गीस भी संक्रमित हो गए थे. उनका शारदा अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है.

यह वीडियो देखें: 

Delhi Covid-19 corona-virus delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment