चीन के दोस्त रूस को लेकर अमेरिका ने लगाई ललकार, ओपन स्काइज संधि से हुआ अलग

अमेरिका ने 'ओपन स्काइज' संधि से अलग होने की घोषणा की. इस संधि के तहत रूस समेत 34 देशों को अपने विमान एक-दूसरे के क्षेत्र में उड़ाने की अनुमति है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
America Open Skies

रूस के खिलाफ उठाया अमेरिकी सरकार ने कदम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अमेरिका ने 'ओपन स्काइज' संधि से अलग होने की घोषणा की. इस संधि के तहत रूस समेत 34 देशों को अपने विमान एक-दूसरे के क्षेत्र में उड़ाने की अनुमति है. एक जनवरी 2002 को हुई इस संधि का सदस्य भारत नहीं है. इस संधि में शामिल ज्यादातर देश उत्तर अमेरिका, यूरोप में तथा पश्चिम एशिया के है. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका ओपन स्काइज पर संधि से अलग होने के अपने फैसले का नोटिस ट्रीटी डिपोजिटरीज और इस संधि के सभी पक्षकारों को सौंपेगा.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'कल से छह महीने बाद अमेरिका इस संधि का हिस्सा नहीं रहेगा.' अमेरिका ने कहा कि अगर रूस इस संधि का पूरी तरह से पालन करता है तो वह इससे अलग होने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के इस फैसले के लिए रूस द्वारा इस संधि का पालन न किए जाने को जिम्मेदार ठहराया. ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कहा, 'रूस इस संधि का पालन नहीं करता है. इसलिए जब तक इसका पालन नहीं होता तब तक हम इससे बाहर रहेंगे, लेकिन इसकी संभावना है कि हम नया समझौता करेंगे या इस समझौते में वापस आने के लिए कुछ करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'ऐसा भी समझौता होता है जहां दूसरा पक्ष सहमत नहीं होता, दुनियाभर में ऐसे कई समझौते हैं जहां दो पक्षों के बीच समझौता होता है लेकिन वे इसका पालन नहीं करते और हम करते हैं. जब इस तरह की चीजें होती हैं तब हम इससे अलग हो जाते हैं.' उन्होंने कहा, 'अगर आप हथियार संधियों को देखोगे तो हम निश्चित तौर पर हथियार संधि पर रूस के साथ समझौता करने जा रहे हैं. और इसमें चीन को भी शामिल किया जा सकता है.'

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Deal russia Open Skies china America
      
Advertisment