शराब की दुकानें बंद थीं तो पी लिया सैनेटाइजर, 9 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में कम से कम नौ लोगों की कथित तौर पर सैनिटाइजर पीने से मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में कम से कम नौ लोगों की कथित तौर पर सैनिटाइजर पीने से मौत हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Death

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में कम से कम नौ लोगों की कथित तौर पर सैनिटाइजर पीने से मौत हो गई. कुरीचेंदू मंडल मुख्यालय के दौरे पर गए प्रकासम जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने बताया कि ये लोग बीते कुछ दिन से सैनटाइजर को पानी और सॉफ्ट ड्रिंक में मिलाकर पी रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह जांच भी कर रहे हैं क्या वे सैनिटाइजर का सेवन अन्य नशीले पदार्थों के साथ मिलाकर भी कर रहे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोविड- 19 के मद्देनजर राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ को अभी टाला जा सकता था : राज ठाकरे

परिवार के सदस्यों ने बताया कि ये लोग बीते दस दिन से सैनिटाइजर पी रहे थे. इलाके में बिकने वाले सैनिटाइजर को जांच के लिए भेजा गया है.’’ कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण कुरीचेंदू में लॉकडाउन है, ऐसे में यहां बीते कुछ दिन से शराब की दुकानें भी बंद चल रही हैं.

यह भी पढ़ें- सुशांत मामले की हो सकती है सीबीआई जांच, बिहार सरकार कर रही विचार

बताया जाता है कि शराब के लती सैनिटाइजर पी जाते हैं, क्योंकि उसमें कुछ मात्रा में अल्कोहल भी होता है. बृहस्पतिवार को सैनिटाइजर पीने से दो भिखारियों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि छह अन्य की शुक्रवार सुबह मौत हुई. सैनिटाइजर पीने वाले कुछ और लोगों का इलाज चल रहा है.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Andhra Pradesh corona-virus sanitizer
      
Advertisment