COVID-19 के 85 फीसदी मामले, 87 प्रतिशत मौत सिर्फ 8 राज्यों में

देश भर में कोविड-19 (COVID-19) के 85.5 प्रतिशत उपचाररत मरीज और देश में इस महामारी से हुई कुल मौत में 87 प्रतिशत आठ राज्यों से हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
COVID 19 India

फिर भी संक्रमण मुक्त होने की दर अधिक और मृत्यु दर कम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश भर में कोविड-19 (COVID-19) के 85.5 प्रतिशत उपचाररत मरीज और देश में इस महामारी से हुई कुल मौत में 87 प्रतिशत आठ राज्यों से हैं. फिलहाल आठ राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. यहां से कुल उपचाररत मरीजों की संख्या 85.5 प्रतिशत है, जबकि देश में महामारी से होने वाली 87 प्रतिशत मौतें भी इन्हीं राज्यों में दर्ज की गई हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंची, केजरीवाल सरकार ने सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू किया

संक्रमण मुक्त होने की दर में सुधार
हालांकि संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच कोविड-19 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर में भी कुछ सुधार हुआ है और अब वह 58 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु की दर करीब तीन प्रतिशत है. कोविड-19 के करीब तीन लाख मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. बाकी बचे मरीजों में से भी ज्यादातर संक्रमण मुक्त हुए हैं. मृत्यु दर तीन प्रतिशत के करीब है, जो दुनिया में सबसे कम है. इसके साथ ही कोविड-19 मरीजों की संख्या दोगुनी होने के समय में भी सुधार हुआ है और अब यह 19 दिन है.

यह भी पढ़ेंः चीन तनाव पर शरद पवार ने कांग्रेस को याद दिलाया 1962, कहा- हमें अतीत नहीं भूलना चाहिए...

शनिवार को आए 18 हजार से ज्यादा मामले
भारत में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 18,552 मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर पांच लाख के पार हो गई. देश में इस महामारी से अब तक 15,685 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केंद्र का एक अन्य दल फिलहाल गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा कर वहां कोविड-19 प्रबंधन के लिये किये जा रहे प्रयासों को मजबूती दे रहा है. मंत्रिसमूह को संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और संभावित हॉटस्पॉट क्षेत्रों की बारे में जानकारी देने में ‘आईटीआईएचएएस’ और आरोग्य सेतु ऐप की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ेंः ED से पूछताछ के बाद बोले अहमद पटेल, मोदी और शाह के मेहमान आए थे, मैंने जवाब दे दिया

संक्रमण की जांच के लिए हजार से ज्यादा लैब्स
बीते 24 घंटों में 2,20,479 नमूनों की जांच की गई और देश में अब तक 79,96,707 नमूनों की जांच की जा चुकी है. भार्गव ने मंत्रिसमूह को बताया कि भारत में अब कोविड-19 की जांच के लिये 1,026 प्रयोगशालाएं हैं. इनमें 741 सरकारी और 285 निजी क्षेत्र से हैं. 27 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-संबंधी स्वास्थ्य आधारभूत ढांचों को बढ़ाया गया है और अब 1,039 समर्पित कोविड अस्पताल हैं, जिनमें 1,76,275 पृथक बिस्तर, 22,940 आईसीयू बिस्तर और 77,268 ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तर हैं. इसके अलावा 2,398 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिनमें 1,39,483 पृथक बिस्तर, 11,539 आईसीयू बिस्तर और 51,321 ऑक्सीजन सुविधायुक्त बिस्तर हैं.

HIGHLIGHTS

  • संक्रमण से होने वाली मृत्यु की दर करीब तीन प्रतिशत है.
  • कोविड-19 मरीजों की संख्या दोगुनी होने के समय में सुधार.
  • शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 18,552 मामले आए.
maharashtra covid-19 delhi Health Ministry corona-virus icmr Tamilnadu PM Narendra Modi
      
Advertisment