कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी (COVID-19) की दूसरी लहर इतनी घातक है कि अब इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी संक्रमित (Animals COVID-19 Positive) हो रहे हैं. हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क (NZP) में 8 बब्बर शेर (Asiatic Lions Corona Positive) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. भारत में इंसानों द्वारा जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने का यह पहला मामला है. इन आठों शेरों में चार शेर और चार शेरनियां हैं. RT-PCR टेस्ट कराने पर पता चला है कि ये सभी 8 शेर कोरोना वायरस के पुराने वैरिएंट से संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में 15.89 करोड़ से ज्यादा कोरोना की खुराक दी गई
शेरों में दिखे कोरोना के लक्षण
एक रिपोर्ट के अनुसार पशु चिकित्सकों ने बताया कि शेरों को भूख की कमी, नाक से पानी निकलना और खांसने शिकायत मिली थी. इसके बाद अधिकारियों ने शेरों के नमूने लिए और परीक्षण के लिए भेजा गया. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 4 नर शेर बताए जा रहे है.
अब सभी शेर स्वस्थ्य हैं
नेहरू जूलॉजिकल पार्क के क्यूरेटर और निदेशक डॉ सिद्धानंद कुकरेती ने मीडिया से कहा कि इन शेरों में कोविड के लक्षण नजर आने के बाद 29 अप्रैल को RT-PCR टेस्ट करवाया गया. हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि अभी नहीं की. उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक RT-PCR रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है और इसलिए यह टिप्पणी करना अभी उचित नहीं होगा. फिलहाल सभी शेरों की तबीयत ठीक है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 संक्रमण और कम यात्रियों की वजह से कई ट्रेनों की सेवाएं रद्द
पिछले साल न्यूयार्क के जू में भी संक्रमित पाये गए थे टाइगर
हैदराबाद शहर में वाइल्डलाइफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर शिरीष उपाध्ये बताते हैं कि पिछले साल न्यूयार्क के एक जू में 8 टाइगर और शेर कोरोना पाॉजिटिव पाए गए थे. हांगकांग में कुत्तों और बिल्लियों में कोरोना वायरस पाया गया था. इसके अलावा इससे पहले जानवरों को कोरोना संकमण को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई थी.
आम लोगों के लिए बंद हुआ जू
इस घटना के बाद से नेहरू जूलोजिकल पार्क को आम लोगों के लिए दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. यह पार्क काफी घनी आबादी के बीच है. क्योंकि कोरोना वायरस एयर बोर्न है ऐसे में माना जा रहा है कि आसपास रह रहे लोगों के संपर्क में आने से इन शेरों को संक्रमण हुआ है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इन शेरों की देखभाल करने वालों से भी इन्हें संक्रमण हुआ हो.
HIGHLIGHTS
- हैदराबाद में 8 बब्बर शेर कोविड पॉजिटिव
- पिछले साल न्यूयार्क के जू में भी संक्रमित पाये गए थे टाइगर
- हांगकांग में कुत्तों और बिल्लियों में मिला था कोरोना