Advertisment

कोविड-19 संक्रमण और कम यात्रियों की वजह से कई ट्रेनों की सेवाएं रद्द

भारतीय रेलवे ने कोरोना के बढ़ते मामलों और लोगों की यात्रा में आई कमी को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने या आंशिक रूप से नहीं चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
file photo

भारतीय रेलवे( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से हर कोई परेशान है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर देशवासी भी अब सावधानी पर उतर आए हैं और अब देश में लोगों ने रेल यात्राएं भी कम कर दी हैं. भारतीय रेलवे ने कोरोना के बढ़ते मामलों और लोगों की यात्रा में आई कमी को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने या आंशिक रूप से नहीं चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण निम्नलिखित रेलसेवाओं को रद्द/फेरों में कमी/आंशिक रद्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी सं. 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
2. गाडी सं. 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
3. गाडी सं. 04833, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक।
4. गाडी सं. 04834, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक।
5. गाडी सं. 04835, हिसार-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक।
6. गाडी सं. 04836, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
7. गाडी सं. 04858, चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
8. गाडी सं. 04857, सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक।
9. गाडी सं. 04862, चूरू-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
10. गाडी सं. 04861, जयपुर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
11. गाडी सं. 09774, जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक।
12. गाडी सं. 09773, इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक।
13. गाडी सं. 02923, अजमेर-आगरा फोर्ट प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
13. गाडी सं. 02924, आगरा फोर्ट-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।

फेरो में कमी रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी सं. 09717, जयपुर-दौलतपुर चैक स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र व रविवार को संचालित होगी।
2. गाडी सं. 09718, दौलतपुर चौक -जयपुर स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश  तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शनिवार को संचालित होगी।
3. गाडी सं. 02991, उदयपुर-जयपुर स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।
4. गाडी सं. 02992, जयपुर-उदयपुर स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।
5. गाडी सं. 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर सोमवार को संचालित होगी।
6. गाडी सं. 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर मंगलवार को संचालित होगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी सं. 09666, उदयपुर-खजराहो स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक आगरा कैंट से खजराहो तक आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी सं. 09665, खजराहो-उदयपुर स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक खजराहो से आगरा कैंट तक आंशिक रद्द रहेगी।

Source : News Nation Bureau

Increasing Corona Cases covid-19 Railway CommonManIssue Decreasing Passengers of Train HPCommonManIssue Railway canceled many Trains Indian Railway Alert Indian Railway
Advertisment
Advertisment
Advertisment