/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/rafale-100.jpg)
फ्लाईपास्ट ( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
गणतंत्र दिवस समारोह इस बार काफी भव्य होने जा रहा है. इस बार राफेल सहित 75 लड़ाकू विमान आसमान में करतब करते नजर आएंगे. वायु सेना के पीआरओ विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने सोमवार को कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में, 75 लड़ाकू विमानों के साथ अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में राजपथ पर होगा. इन 75 लड़ाकू विमानों में 5 राफेल विमान भी शामिल होंगे.
75 aircraft including 5 Rafale to feature in 'grandest flypast ever' during R-Day celebrations
— ANI Digital (@ani_digital) January 17, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/QuRwk2tQtc#Aircraft#Rafalepic.twitter.com/5Q9JcNoKul
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना, सेना और नौसेना के विमानों सहित 75 लड़ाकू विमानों के साथ गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर होने वाला फ्लाईपास्ट अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होगा. यह सब आजादी का अमृत महोत्सव के अनुरूप है. उन्होंने आगे कहा कि पांच राफेल विनाश की आकृति में राजपथ के ऊपर से उड़ान भरेंगे. आजादी का अमृत महोत्वस मनाने के लिए 17 जगुआर लड़ाकू विमान 75 के आकार में उड़ान भरेंगे.
यह भी पढ़ें : देश में Corona के 24 घंटों में 2.59 लाख केस, 10 प्वाइंट में जानें पूरी डिटेल
पीआरओ ने बताया कि मिग-29 के और पी-8 आई सर्विलांस विमान भी वरुण फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे. बता दें कि भारत इस 26 जनवरी को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस बार पांच मध्य एशियाई देशों कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान का एक दल गणतंत्र दिवस की परेड पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. सभी देशों के अतिथि परेड का दीदार करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.