देश में Corona के 24 घंटों में 2.59 लाख केस, 10 प्वाइंट में जानें पूरी डिटेल 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,286 नए मामले सामने आए, जो शनिवार को मिले 20,718 केस से 13% कम है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Covid case in india

Covid case in india ( Photo Credit : File)

Total Covid case in 24 hours : देश में पिछले 24 घंटों में 2,58,089 नए कोविड (Covid) मामले दर्ज किए हैं जो कल की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत कम है. वहीं ओमीक्रॉन (Omicron) मामलों की संख्या बढ़कर 8,209 हो गई है जो पिछले दिन की तुलना में 6.02% अधिक है. ओमीक्रॉन वेरिएंट अबतक 29 राज्यों में दस्तक दे दी है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे के दौरान कोविड से प्रभावित 385 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. देश में पॉजिटिविटी दर (Positivity rate) अब 19.65% तक पहुंच गई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : किसी के मर्जी के बगैर नहीं लगाया जा सकता कोरोना टीका, SC में केंद्र का हलफनामा

दिल्ली में घटे केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,286 नए मामले सामने आए, जो शनिवार को मिले 20,718 केस से 13% कम है. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 27.87% है. राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 28 लोगों की मौत हो गई है.  हालांकि 21,846 मरीज ठीक भी हुए हैं. राजधानी में अब कुल एक्टिव केस 89819 हो गए हैं. 

10 प्वाइंट में जानें पूरी डिटेल : 


 1. भारत एक्टिव केस वर्तमान में 16,56,341 है

2. पिछले 24 घंटों में 1,51,740 रिकवरी दर्ज की गई है, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,52,37,461 हो गई है. भारत की रिकवरी दर अब 94.27% है 

3. टीकाकरण के मोर्चे पर 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 157.20 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं 

4. पूरे देश में टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है. पिछले 24 घंटों में 13,13,444 टेस्टिंग के साथ अब तक कुल 70.37 करोड़ टेस्ट किए गए हैं

5.  आईआईटी मद्रास के प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार, भारत का 'आर-वैल्यू' 7 और 13 जनवरी के बीच 2.2 तक गिर गया है. 

6. जहां रविवार को दैनिक कोविड मामलों की संख्या 2,71,202 से गिरकर सोमवार को 2,58,089 हो गई, वहीं ओमीक्रॉन संक्रमणों की संख्या 7,743 से बढ़कर 8,209 हो गई

7. अब तक भारत में इमरजेंसी उपयोग के लिए आठ कोविड-19 टीकों को मंजूरी दी जा चुकी है. ये हैं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कोविशील्ड, भारत बायोटेक का कोवैक्सिन, रूस का स्पुतनिक V, मॉडर्न, जॉनसन एंड जॉनसन का सिंगल-डोज वैक्सीन, Zydus Cadila का ZyCoV-D, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का Covovax और बायोलॉजिकल E का Corbevax

8. कोवैक्सिन और कोविशील्ड को बूस्टर डोज के लिए अनुमोदित किया गया है जो स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को कॉमरेडिडिटीज के साथ दिए जा रहे हैं

9. कई राज्यों ने कोविड प्रतिबंध लागू किए हैं, लेकिन पूरे भारत में लोगों का बाहर निकलना अभी भी एक चुनौती है 

10. 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान 3 जनवरी को शुरू हुआ है. अब तक 3.3 करोड़ से अधिक किशोरों को फर्स्ट डोज दी जा चुकी है

 

एक नजर में देखें प्रमुख राज्यों की स्थिति

महाराष्ट्र
24 घंटे में कुल मामले- 41327
24 घंटे में कुल मरीज की मौत- 29

दिल्ली
24 घंटे में कुल मामले- 18286
24 घंटे में कुल मरीज की मौत- 28

उत्तर प्रदेश
24 घंटे में कुल मामले- 17138
24 घंटे में कुल मरीज की मौत- 10

पश्चिम बंगाल
24 घंटे में कुल मामले- 14938
24 घंटे में कुल मरीज की मौत- 36

राजस्थान
24 घंटे में कुल मामले- 9669
24 घंटे में कुल मरीज की मौत- 6

HIGHLIGHTS

  • ओमीक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 8,209
  • 24 घंटे के दौरान कोविड से प्रभावित 385 मरीजों की मौत
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,286 नए मामले
corona टोटल 2.59 लाख कोविड केस total case in india कोविड कोरोना Health Ministry देश में कुल कोविड केस COVID delhi total case दिल्ली में कोविड केस 2.59 lacs new covid case uttar pradesh total covid case
      
Advertisment