किसी के मर्जी के बगैर नहीं लगाया जा सकता कोरोना टीका, SC में केंद्र का हलफनामा

हलफनामे में कहा गया है कि भारत सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश संबंधित व्यक्ति की सहमति प्राप्त किए बिना जबरन टीकाकरण की बात नहीं कहते.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona Vaccine

एक एनजीओ की याचिका पर केंद्र ने दाखिल किया जवाब.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए एक हलफनामे में कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड-19 टीकाकरण दिशा-निर्देशों में किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसका जबरन टीकाकरण कराने की बात नहीं की गई है. इसके साथ ही दिव्यांगजनों को टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाने से छूट देने के मामले पर केंद्र ने न्यायालय से कहा कि उसने ऐसी कोई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी नहीं की है, जो किसी मकसद के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र साथ रखने को अनिवार्य बनाती हो.

Advertisment

केंद्र ने गैर सरकारी संगठन एवारा फाउंडेशन की एक याचिका के जवाब में दायर अपने हलफनामे में यह बात कही. याचिका में घर-घर जाकर प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनों का टीकाकरण किए जाने का अनुरोध किया गया है.

यह भी पढ़ेंः सेनाध्यक्ष नरवणे के बयान पर चीन उतरा प्रोपेगेंडा पर, लगाए अनर्गल आरोप

हलफनामे में कहा गया है कि भारत सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश संबंधित व्यक्ति की सहमति प्राप्त किए बिना जबरन टीकाकरण की बात नहीं कहते. केंद्र ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मर्जी के बिना उसका टीकाकरण नहीं किया जा सकता.

HIGHLIGHTS

  • एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में डाली थी याचिका
  • केंद्र सरकार ने इसके जवाब में पेश किया हलफनामा
  • दिव्यांजनों को टीकाकरण प्रमाणपत्र भी दी सफाई
corona-vaccine कोरोना संक्रमण मोदी सरकार Modi Government हलफनामा सुप्रीम कोर्ट Affidavit Corona Epidemic Supreme Court कोरोना वैक्सीन
      
Advertisment