देश में 5जी की  जल्द होगी शुरुआत, पांच आईआईटी सेंटर्स ने किया प्लेटफॉर्म तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी टेस्टबेड को ऐसे समय लॉन्च किया जब ट्राई अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है.पीएम मोदी ने कहा कि 5जी से देश में बड़ी क्रांति आने वाली है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी टेस्टबेड को ऐसे समय लॉन्च किया जब ट्राई अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है.पीएम मोदी ने कहा कि 5जी से देश में बड़ी क्रांति आने वाली है. 

author-image
Pradeep Singh
New Update
5 G

5जी की शुरुआत( Photo Credit : News Nation)

देश में 5जी की शुरुआत होने में अब कुछ ही वक्त बचा है क्योकि 5जी की शुरूआत से पहले इसके लिए ईको सिस्टम तैयार कर लिया गया है. देश की पांच आईआईटी सेंटर्स पर अब 5जी तकनीक के इस्तेमाल के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है जहां कंपनियां अपने प्रोडक्टस को 5जी पर टेस्ट करके रिज़ल्ट हासिल कर सकती है.ये प्लेटफॉर्म भारत ने मेक इन इंडिया के तर्ज़ पर तैयार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी टेस्टबेड को ऐसे समय लॉन्च किया जब ट्राई अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है.पीएम मोदी ने कहा कि 5जी से देश में बड़ी क्रांति आने वाली है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : मुंबई BMC चुनाव रणसंग्राम, कांग्रेस और आप ने अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत

सिर्फ 5जी ही नहीं इस दशक में एक और बड़ा धमाका होने वाला है और वो ही 6जी का जिसपर काम शुरू हो चुका है यानी 5जी की लॉन्चिंग के बाद 6जी के लिए भी तैयारी पूरी कर ली जाएगी. रेलवे, हवाई सेवाओं, ट्रांसोपोर्ट सिस्टम, स्वास्थय सेवाओं और इंटरनेट के साथ 5जी जल्द इन तमाम सेक्टर्स में सेवाएं मिलेंगी.

भारत में साल 2021 में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए. अब जल्द ही 5G नेटवर्क 2022 में देश में शुरू होने वाला है. भारत के 13 शहरों में शुरुआती स्तर पर 5जी सर्विस दी जाएंगी और बाकी शहरों में भी जल्द ही सर्विस शुरू होगी. 

PM Narendra Modi 5G will start soon in the country five IIT centers
      
Advertisment