देश में एक दिन में 58,000 Corona केस दर्ज, महाराष्ट्र और दिल्ली में रफ्तार तेज

देश में पिछले 24 घंटे में 55.4 फीसदी केसों में वृद्धि के साथ COVID-19 के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है.

देश में पिछले 24 घंटे में 55.4 फीसदी केसों में वृद्धि के साथ COVID-19 के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Covid case

Covid case ( Photo Credit : File Photo)

Covid Case in India : भारत (India) के दैनिक कोविड-19 (Covid-19) मामलों ने मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharastra), दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में तेजी से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण दर में लगातार वृद्धि हो रही है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में 50,000 कोविड केस का आंकड़ा पार कर लिया है.  इस रिपोर्ट को दर्ज करने के समय उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना में मामले दर्ज किए गए. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले, कई राज्यों ने उठाए सख्त कदम

देश में पिछले 24 घंटे में 55.4 फीसदी केसों में वृद्धि के साथ COVID-19 के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है. पूरे देश में फिलहाल एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है. इस बीच आज महाराष्ट्र में 18 हजार से ज्यादा और दिल्ली में लगभग साढ़े पांच हजार मामले सामने आए हैं. वहीं ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 1,940 हो गए हैं. इनमें से 766 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं या दूसरे स्थान को चले गए हैं. अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन के मामले मिल चुके हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, राजस्थान, गुजरात और तमिलनाडु में सामने आए हैं. देश में कोविड-19 टीकाकरण मंगलवार को 147.62 करोड़ (1,47,62,53,454) को पार कर गया. शाम 7 बजे तक 87 लाख (87,66,164) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई. 

दिल्ली में तेजी से फैल रहा संक्रमण

कोरोना की रफ्तार दिल्ली में थमने का नाम नहीं ले रही है. 5481 मामले और 8.37% की संक्रमण दर के बीच सरकार ने पाबन्दी बढ़ा दी है. नाईट कर्फ्यू के साथ साथ वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया है, हालांकि लोग भी पूरी तरह लापरवाह दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक अस्पताल के अंदर जहां देह से दूरी के नियम को तोड़ते नज़र आये तो दूसरी तरफ अस्पताल के ठीक बाहर लापरवाह लोग बिना मास्क के घूमते नज़र आए. 

सक्रिय मामलों में 26,248 की बढ़ोतरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 37,379 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3.49 करोड़ को पार कर गया है। इस दौरान 124 और लोगों की जान भी गई है और मृतकों की संख्या भी 4.82 लाख हो गई है। सक्रिय मामलों में 26,248 की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में सक्रिय मामले 1,71,830 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है।

एक दिन में मिले कोरोना मामलों की संख्या :

महाराष्ट्र: 18,466

दिल्ली: 5.481

बंगाल: 9,073

कर्नाटक: 2,479

तमिलनाडु: 2,731

गुजरात: 2,265

राजस्थान: 1,137

आंध्र प्रदेश: 334

बिहार: 893

ओडिशा: 680

हिमाचल: 260

केरल: 3,640

पंजाब: 1,027

गोवा: 592

तेलंगाना: 1,052 

HIGHLIGHTS

  • कई राज्यों में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के केस
  • दिल्ली में अभी भी अधिकांश दिख रहे लापरवाह
  • देश में ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 1,940 हो गए हैं

 

maharashtra INDIA delhi कोरोना corona महाराष्ट्र COVID Bengal दिल्ली omicron ओमीक्रॉन कोविड 50000 Covid-19 cases covid surfe
      
Advertisment